173
औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशन में अजीतमल तहसील के बाढ़ संवेदनशील ग्राम बीझालपुर में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह की अध्यक्षता में राहत चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को बाढ़ , सर्पदंश ,आकाशीय बिजली के बचाव के बारे में जागरूकता प्रदान की गई तथा जनसमस्याओं को सुना गया और उनका समाधान किया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी संध्या शर्मा, तहसीलदार हरिशचन्द्र व अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें