Site icon Tejas khabar

यूपी में सड़क हादसों की जांच करेगी कमेटी

यूपी में सड़क हादसों की जांच करेगी कमेटी

यूपी में सड़क हादसों की जांच करेगी कमेटी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसे सड़क हादसे जिसमें तीन अथवा इससे अधिक लोगों की मौत होगी, के कारणों की जांच कमेटी से कराने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि सरकार बड़ी सड़क दुर्घटनाओं की जांच अब कमेटी द्वारा कराएगी। इसको लेकर भी कैबिनेट का अनुमोदन प्राप्त हो गया है। ऐसी दुर्घटनाएं जिनमे तीन या इससे अधिक लोगों की मृत्यु होगी उसकी जांच सरकार एक विशेष कमेटी द्वारा कराएगी। उन्होने बताया कि इस कमेटी में परिवहन विभाग, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग के सदस्य होंगे।

यह भी देखें : चित्रकूट में हत्या के मामले में छह को उम्रकैद

साथ ही रोड सेफ्टी के समाजसेवी भी शामिल होंगे। इससे क्लेम मिलने मे सहायता मिलेगी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे यह कमेटी गठित की जाएगी। परिवहन आयुक्त की अध्यक्षता मे राज्य स्तर पर भी कमेटी गठित होगी। परिवहन मंत्री ने बताया कि बस अड्डों को आधुनिक एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली। पहले चरण मे लखनऊ समेत पांच बस अड्डे इस परियोजना मे आएंगे। लखनऊ (विभूतिखण्ड गोमतीनगर), आगरा (फोर्ट), प्रयागराज (सिविल लाइंस), गाज़ियाबाद (कौशाम्बी) समेत पांच बस अड्डो का शिलान्यास नवरात्र मे मुख्यमंत्री कर सकते हैं। साथ ही 18 और बस अड्डो को भी इसमें मंजूरी दी गई है जिनके लिए टेंडर जल्द जारी होंगे।

Exit mobile version