Tejas khabar

कोचिंग संचालकों ने विभागीय नियमों एवं निर्देशों का पालन किए जाने का बैठक में लिया संकल्प

कोचिंग संचालकों ने विभागीय नियमों एवं निर्देशों का पालन किए जाने का बैठक में लिया संकल्प

कोचिंग संचालकों ने विभागीय नियमों एवं निर्देशों का पालन किए जाने का बैठक में लिया संकल्प

औरैया। जनपद में बिना पंजीकरण के चलायी जा रही कोचिंग में जांच के दौरान मिली कमियों अथवा अमान्य कोचिंग के संचालन के संबंध में अधिनियम में प्राविधानित व्यवस्था के अंतर्गत संचालकों को जारी नोटिस और जुर्माने के क्रम में कोचिंग एसोशिएशन औरैया के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को कोचिंग पंजीकरण में आ रही कठिनाईकों को दृष्टिगत रखते हुए तिलक इण्टर कालेज औरैया में हुई ।कोचिंग संचालकों द्वारा रजिस्ट्रेशन हेतु भवन की मानक सुरक्षा संबंधी कागजातों को पूरा कर राजकोष में शुल्क जमा किये जाने की अंतिम तिथि

यह भी देखें: जनपद न्यायालय में पांच अदद अयोग्य पेड़ की लकड़ी की सार्वजनिक नीलामी 13 अक्टूबर को होगी

31अक्टूवर तक की मांग की। जिसे कोचिंग संचालकों के मांग के अनुरूप स्वीकार कर लिया गया तथा अमान्य कोचिंग संचालित किये जाने की व्यवस्था को पूरी तरह बंद किये जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक नें छात्र/छात्राओं के हित में सहयोग की अपेक्षा भी की । इस हेतु कोचिंग संचालकों ने विभाग के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की तथा एक सुर से विभागीय नियमों एवं निर्देशों का पालन किये जाने का संकल्प लिया। बैठक की जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ० चंद्रशेखर मालवीय ने दी।

Exit mobile version