Tejas khabar

सीएमओ ने दास नर्सिंग होम की ओटी को कराया सील

सीएमओ ने दास नर्सिंग होम की ओटी को कराया सील

सीएमओ ने दास नर्सिंग होम की ओटी को कराया सील

लगातार मिल रहीं शिकायतों के बाद सीएमओ डॉ अवनींद्र कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर दास नर्सिंग होम की ओटी को सील कर दिया इस दौरान दास नर्सिंग होम के डॉक्टर के द्वारा सीएमओ से भी अभद्रता की गई।वही अधिकारियों द्वारा अभद्रता के मामले में भी अस्पताल संचालक पर कड़ी कार्रवाई की बात कही गई। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तलैया लेन में फर्रुखाबाद रोड पर स्थित दास नर्सिंग होम में आज सीएमओ डॉक्टर अवनींद्र कुमार व एसीएमओ राजीव रंजन के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए दास नर्सिंग होम के ऑपरेशन थिएटर को सील कर दिया गया । कार्रवाई के दौरान दास नर्सिंग होम के डॉक्टर अंकित मोहन दास के द्वारा अधिकारियों के साथ अभद्रता भी की गई । वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दास नर्सिंग होम में भर्ती मरीजों को सरकारी एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लोहिया भिजवाया है ।  कार्रवाई के संबंध में जारी किए गए पत्र के अनुसार दास नर्सिंग होम के संबंध में पिछले 2 महीने से आईजीआरएस समेंत कई माध्यमों से शिकायतें मिल रही थी

यह भी देखें: सिटी मजिस्ट्रेट व पुलिस की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण चिन्हित किए जाने पर व्यापारियों का हंगामा

जिसमें से दास नर्सिंग होम में गंदगी का अंबार होना, संकुचित स्थान, साफ-सफाई ना होना । मरीज एवं उनके तीमारदारों की भीड़ जमा होने तथा ऑपरेशन उपरांत संक्रमण होने से मरीजों की मौत होना भी शामिल था । दास नर्सिंग होम में बीते दिनों एक अधिवक्ता की पत्नी की हो चुकी है मौत वही बीते दिनों ग्रानगंज निवासी अधिवक्ता बृजेश पांडे की पत्नी की इलाज के दौरान दास नर्सिंग होम में मौत हो चुकी है जिसकी उन्होंने जिले के अधिकारियों से लेकर उच्चाधिकारियों तक मामले की शिकायत की थी बीते दिनों वह फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट में दास नर्सिंग होम पर कार्रवाई को लेकर अपने दोनों पुत्रियों के साथ हड़ताल पर बैठ चुके हैं । उनकी पत्नी की दास नर्सिंग होम में इलाज के दौरान लापरवाही के कारण हुई मृत्यु के संबंध में शिकायत जिलाधिकारी व नोडल अधिकारी से की गई थी । जब इन सभी शिकायतों का संज्ञान लेकर 7 दिन पूर्व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा मुफ्त चिकित्सा इकाई का निरीक्षण कर सुधारात्मक निर्देश दिए तथा आईजीआरएस में प्राप्त शिकायत के बिंदुओं पर भी आख्या मांगी गई तो जो जवाब है वह संतोषजनक नहीं प्राप्त हुआ

किए गए पत्र के अनुसार दास नर्सिंग होम के संबंध में पिछले 2 महीने से आईजीआरएस समेंत कई माध्यमों से शिकायतें मिल रही थी

यह भी देखें: फर्रुखाबाद में लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, 15 गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

जिसके उपरांत आज जिला अधिकारी के मौखिक निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम डॉ रंजन गौतम एवं डॉ सर्वेश कुमार के द्वारा निरीक्षण किया गया दास नर्सिंग होम में निरीक्षण के दौरान पाई गई कई कमियां अधिकारियों के निरीक्षण में दास नर्सिंग होम का संकुचित एरिया में बना होना व प्रथक प्रवेश व निकासी द्वार ना होना एवं ओटी में संक्रमण रहित निकासी नहीं हिना, साथ ही साफ सफाई भी अधोमानक एवं ओटी में संक्रमण रहित निकासी नहीं है। वही नर्सिंग होम में कार्रवाई के दौरान अधिकारियों के साथ हुई अभद्रता जिस दौरान सीएमओ डॉ.अवनींद्र कुमार टीम के साथ दास नर्सिंग होम की ओटी को सील करने के लिए पहुंचे उस दौरान डॉ विजय मोहन दास व उनके पुत्र डॉ. अंकित मोहनदास ओटी सील न होने देने के लिए अधिकारियों से भिड़ गए । इस दौरान अधिकारियों से भी उनकी तीखी नोकझोंक हो गयी । सीएमओ से डॉक्टर अंकित मोहनदास ने अभद्रता भी कर दी । वही मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए एसीएमओ डॉ.रंजन गौतम ने बताया की अभद्रता हुई है सीएमओ के द्वारा इस मामले पर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी

Exit mobile version