Tejas khabar

सीएम योगी ने राजभर के बेटे से की मुलाकात, राजभर ने भी योगी के कसीदे पढ़े

सीएम योगी ने राजभर के बेटे से की मुलाकात, राजभर ने भी योगी के कसीदे पढ़े

सीएम योगी ने राजभर के बेटे से की मुलाकात, राजभर ने भी योगी के कसीदे पढ़े

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अपने बेटे के साथ मुलाकात की है। जिसके बाद एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कहा जा रहा कि राजभर फिर बीजेपी के साथ हाथ मिला सकते है। अभी तक राजभर ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है। हालांकि, सीएम योगी से मुलाकात करने के बाद राजभर ने उनकी जमकर तारीफ की है। सबसे पहले राजभर ने बताया कि वो हाई कोर्ट इलाहाबाद के एक आदेशों पर अमल कराने के लिए मुख्यमंत्री से मिले थे।

यह भी देखें : रीता बहुगुणा के आचार संहिता उल्लंघन मामले में फैसला 26 सितंबर को

सीएम ने उनकी सभी बातों को गंभीरता से लिए है। उन्होंने इस मामले में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्देश समाज कल्याण विभाग को दिया है।
बता दें, ओमप्रकाश राजभर ने पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। वो सपा और अखिलेश यादव पर निशाना साधने का एक मौका नहीं छोड़ रहे थे।  साथ ही उनके बीजेपी से रिश्ते काफी मधुर होने लगे थे।  इसलिए लोगों का यही सवाल है कि क्या राजभर बीजेपी के साथ वापस आएंगे या नहीं। अभी तक सीएम योगी ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

यह भी देखें : राजभवन के पहले पुलिस ने सपा का पैदल मार्च रोका, धरने पर बैठे अखिलेश

Exit mobile version