Tejas khabar

राजभवन के पहले पुलिस ने सपा का पैदल मार्च रोका, धरने पर बैठे अखिलेश

राजभवन के पहले पुलिस ने सपा का पैदल मार्च रोका, धरने पर बैठे अखिलेश

राजभवन के पहले पुलिस ने सपा का पैदल मार्च रोका, धरने पर बैठे अखिलेश

लखनऊ। महँगाई और बेरोज़गारी सहित अन्य मुद्दों पर सोमवार को विधानसभा तक पैदल मार्च कर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित पार्टी के सभी विधायकों को पुलिस सुरक्षा कारणों से राजभवन से पहले रोक दिया। सोमवार से शुरू हो रहे विधान सभा के मानसून सत्र में हिस्सा लेने के लिए सपा विधायक अखिलेश की अगुवाई में पैदल मार्च करते हुए विधान भवन जा रहे थे।

यह भी देखें : केशव मौर्य का नीतीश पर हमला, पलटूराम के लिये यूपी में कोई स्कोप नही

थोड़ा आगे बढ़ने के बाद पुलिस ने बैरिकेट लगाकर अखिलेश और अन्य सपा विधायकों को राजभवन से पहले रोक दिया। सपा विधायक हाथों में तख्ती लेकर विरोध जताते हुए आगे बढ़ रहे थे। सपा कार्यालय से कुछ दूर आगे बढ़ने पर ही उन्हें रोकि दिया गया। पुलिस अधिकारियो ने उन्हें पैदल मार्च करने से मना किया। पुलिस द्वारा आगे नहीं बढ़ने देने पर अखिलेश सहित सभी सपा विधायक सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। पुलिस उन्हें मनाने की कोशिश कर रही है।

यह भी देखें : ठूंठ से भी होंगे किसानों के ठाठ, खेत नहीं होंगे खाक

Exit mobile version