Home » संकुल स्तरीय ज्ञान विज्ञान एवं गणित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

संकुल स्तरीय ज्ञान विज्ञान एवं गणित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

by
संकुल स्तरीय ज्ञान विज्ञान एवं गणित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

संकुल स्तरीय ज्ञान विज्ञान एवं गणित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

  • औरैया, इटावा, ककराही बाजार, दिबियापुर तथा स्थानीय विद्यालय के लगभग 75 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया
  • प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र 10 अक्टूबर को सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, बांदा में आयोजित होने वाली प्रांत स्तरीय ज्ञान विज्ञान एवं गणित प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे

दिबियापुर। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेजमें संकुल स्तरीय ज्ञान विज्ञान एवं गणित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें औरैया, इटावा, ककराही बाजार, दिबियापुर तथा स्थानीय विद्यालय के लगभग 75 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं का उद्धघाटन मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित एवम् दीपप्रज्जवलन करके किया हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रवक्ता भौतिक विज्ञान गुरुनारायण अग्रवाल, मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य अशोक कुमार बाजपई, सुशील कुमार तिवारी प्रधानाचार्य दिबियापुर, भारत सिंह प्रधानाचार्य विद्या मंदिर मोतीझील इटावा,विष्णु दत्त शुक्ला प्रधानाचार्य शिशु मंदिर ककराही बाजार उपस्थित रहें।

यह भी देखें : शिक्षा को लेकर उच्च शिक्षा आयोग उप्र के उपाध्यक्ष ने किया जागरूक

विभिन्न वर्गों में संपन्न हुई प्रतियोगिताओं में भैया बहनों ने प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया , यहां से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र 10 अक्टूबर को सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, बांदा में आयोजित होने वाली प्रांत स्तरीय ज्ञान विज्ञान एवं गणित प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे। विभिन्न वर्गों में शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग तथा तरुण वर्ग में विज्ञान प्रश्न मंच, विज्ञान प्रयोग, विज्ञान प्रदर्श, विज्ञान पत्र वाचन तथा इसी प्रकार गणित प्रयोग, वैदिक गणित प्रश्न मंच , गणित प्रदर्श, गणित पत्र वाचन तथा सांस्कृतिक प्रश्न मंच प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।

यह भी देखें : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कानपुर मंडल कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग हुआ सम्पन्न

जिसमें शिशु वर्ग विज्ञान प्रश्न मंच में नियति मिश्र, सौम्या सिंह, दीप्ति सिंह ने , सांस्कृतिक प्रश्न मंच में अभ्युदय, शुभ, दीक्षा ने गणित प्रश्न मंच में अभय,प्रांशु, पवन ने गणित पत्र वाचन में गौरव भारती, यशी, अमित सिंह, विज्ञान पत्र वाचन में रुद्र नारायण, हर्षवर्धन ने अपने अपने वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गुरू नारायण अग्रवाल ने कहा की भैया बहिनों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए और बिना गुरु के छात्र कभी आगे नहीं बढ़ सकता है, और उन्होंने क्वान्टम थ्योरी के बारे में भी जानकारी दी

यह भी देखें : बारावफात का निकला जुलूस

कार्यक्रम के समापन में बीजीएम डिग्री कॉलेज के जीव विज्ञान के प्रोफेसर डॉ राकेश तिवारी ने भैया बहनों को निरंतर इस प्रकार के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने और हार जाने पर हतोत्साहित ना होने की प्रेरणा दी तथा स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहिनों का मेडल पहनाकर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के संयोजक संकुल विज्ञान प्रमुख राजीव चतुर्वेदी, रीतेश शुक्ल रहें, कार्यक्रम में आचार्य कुलदीप दुबे, उपेंद्र यादव, आशीष यादव, गिरीश शुक्ल, शिव प्रसाद , सूर्या, उत्कर्ष पोरवाल, प्रीतम राजपूत ने सहयोग प्रदान किया, कार्यक्रम का संचालन रीतेश शुक्ल ने किया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News