दिबियापुर। हम सबने यह ठाना है, भारत स्वच्छ बनाना है। इसी उद्देश्य की पूर्ति एवं स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने हेतु औरैया परियोजना द्वारा मंगलवार को फफूँद रेलवे स्टेशन, दिबियापुर में एनटीपीसी औरैया परियोजना द्वारा सफाई अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह भी देखें : तालाब में डूबने से बालिका की हुई मौत मचा कोहराम
इस दौरान श्रीमती सरोज अहलावत, अध्यक्षा जागृति महिला मंडल, सभी विभागाध्यक्षगण, अधिकारीगण, यूनियन/एसोसिएशन के पदाधिकारी, जागृति महिला मंडल की सदस्याएँ इस सफाई अभियान कार्यक्रम मे सम्मिलित हुईं। स्वच्छता अपनाएँगे, महामारी दूर भगाएँगे, का संदेश देते हुए पूरे जोश के साथ औरैया परियोजना द्वारा फफूँद रेलवे स्टेशन, दिबियापुर में स्वच्छता अभियान चालाया गया।