Home » आरटीओ ऑफिस में सिटी मजिस्ट्रेट ने मारा छापा दो दलालों के पास से नकदी और लाइसेंस बनाने के कागज भी बरामद

आरटीओ ऑफिस में सिटी मजिस्ट्रेट ने मारा छापा दो दलालों के पास से नकदी और लाइसेंस बनाने के कागज भी बरामद

by
आरटीओ ऑफिस में सिटी मजिस्ट्रेट ने मारा छापा दो दलालों के पास से नकदी और लाइसेंस बनाने के कागज भी बरामद
आरटीओ ऑफिस में सिटी मजिस्ट्रेट ने मारा छापा दो दलालों के पास से नकदी और लाइसेंस बनाने के कागज भी बरामद

जालौन : जालौन के परिवहन संभागीय कार्यालय में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद से सिटी मजिस्ट्रेट एसके शुक्ला ने सीओ के साथ मिलकर आरटीओ ऑफिस में छापा मारा छापामारी के दौरान दो दलालों को गिरफ्तार किया गया उनके पास से नकदी और लाइसेंस के कागज बरामद हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया प्रशासन को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद संभागीय परिवहन कार्यालय में छापेमारी की गई है पकड़े गए दलालों के माध्यम से विभाग में कार्य कर रहे संबंधित कर्मचारियों का पता लगाने के लिए आरटीओ प्रशासन को जांच सौंप दी गई है कि सम्मिलित व्यक्तियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई के लिए भी निर्देशित किया गया है

यह भी देखें :उड़ीसा से ट्रक में छुपा कर ला रहे डेढ़ कुंटल मादक पदार्थ को जालौन पुलिस ने किया बरामद

जालौन के उरई मुख्यालय में चुर्खी रोड पर स्थित संभागीय कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ ने औचक निरीक्षण किया निरीक्षण की खबर सुनते ही परिवहन संभागीय कार्यालय में सन्नाटा पसर गया पैसे लेकर लाइसेंस बनाने का काम करने वाले एजेंट रफूचक्कर हो गए सिटी मजिस्ट्रेट एसके शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए बताया जालौन के परिवहन संभागीय कार्यालय में लाइसेंस बनवाने और रजिस्ट्रेशन करवाने के नाम पर लोगों से पैसा वसूली के मामले सामने आ रहे थे जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए औचक निरीक्षण किया है जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया इनके पास से लाइसेंस के कागज और नकदी बरामद की गई है दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है कि विभाग के किस कर्मचारी के माध्यम से हुए अपने काम को करवा रहे हैं सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया जनता को जागरूक होने की जरूरत है इस सरकार ने सारी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी है इसमें किसी दलाल की कोई आवश्यकता नहीं है जिला प्रशासन लगातार इस तरह की छापेमारी निरंतर करता रहेगा जिससे अवैध कार्य करने वाले लोगों पर लगाम कसी जा सके

यह भी देखें :पशु चिकित्सक की हत्या करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News