अजमेर। भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का सिर कलम करने पर इनाम देने वाले खादिम सलमान चिश्ती का पुलिस कस्टडी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान चिश्ती को मुस्कुराते हुए और थंब का निशान दिखते हुए देखा जा सकता है, उसके इस अंदाज ऐसे लगता है कि सलमान चिश्ती को अपनी गलती का बिलकुल अहसास नहीं हुआ है। बता दें कि यह वीडियो बुधवार यानी कल का का बताया जा रहा है, जब उसे जज के आवास पर ले जाया जा रहा था। जज के सामने पेश होने के बाद सलमान चिश्ती ने अपने बेपरवाह तेवर दिखाए और थंब का साइन दिखते हुए मुस्कुराने लगा। बता दें कि कल ही अजमेर पुलिस द्वारा सलमान चिश्ती को बचाने का पुरजोर प्रयास किया गया था।
यह भी देखें: श्रीकृष्ण जन्मभूमि वाद : वादी के कृष्ण का वंशज होने के दावे पर उठे सवाल
यह भी देखें: वन प्लस के पुराने फोन के बदले नॉर्ड 2टी5जी पर मिलेगी छूट
जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, इस वीडियो में पुलिस चिश्ती को समझती नजर आ रही है। पुलिस ने चिश्ती से कहा, “तू जज के सामने यही बोलना की तू उस वक्त नशे में था, ताकि तू बच सके।” इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए डीएसपी संदीप सारस्वत को लाइन हाजिर कर दिया है। बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद से भाजपा ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि “सीएम अशोक गेहलोत की पुलिस नूपुर शर्मा को सरेआम जान से मारने की धमकी देने वाले सलमान चिश्ती को खुद को कानून से बचाने की टिप्स कुछ इस तरह बाट रही है। सलमान चिश्ती ने नशे की हालत में वह भड़काऊ बयान दिया था, ताकि उसे (सलमान) बचाया जा सके। क्या कांग्रेस के शासन में हिंदू जीवन मायने रखता है?’