Tejas khabar

बच्चों कभी अपने आप को अकेला मत समझना ‘मामा’ और प्रदेश सरकार आपके साथ: शिवराज

बच्चों कभी अपने आप को अकेला मत समझना ‘मामा’ और प्रदेश सरकार आपके साथ: शिवराज

बच्चों कभी अपने आप को अकेला मत समझना ‘मामा’ और प्रदेश सरकार आपके साथ: शिवराज

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड काल में माता-पिता को खो चुके बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए आज कहा कि मेरे प्यारे भांजे-भांजियों एवं बेटा बेटियों, कभी अपने आपको अकेला मत समझना। हर परिस्थिति में आपका यह ‘मामा’ और मध्यप्रदेश सरकार सदैव आपके साथ है। श्री चौहान ने कोविड काल में माता-पिता को खो चुके बच्चों के साथ मुख्यमंत्री निवास में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

यह भी देखें : अयोध्या में भगवान श्रीराम का आज प्रतीकात्मक राज्याभिषेक करेंगे मोदी

उन्होंने कहा कि मेरे प्यारे बच्चों आपकी मुस्कुराहट और उज्ज्वल भविष्य के लिए मध्यप्रदेश सरकार दिन-रात काम कर रही है। आपके जीवन में यह खुशियां, चेहरे पर यह मुस्कान सर्वदा विद्यमान रहे, यूं ही हंसते-मुस्कुराते रहो, यही मेरा संकल्प है मुख्यमंत्री ने ‘दीपोत्सव’ कार्यक्रम में मधुर गीतों की प्रस्तुति देने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया और बच्चों के साथ गीत गाकर उनके आनंद में सम्मिलित हुए। उन्होंने ‘दीपोत्सव’ कार्यक्रम में बच्चों के साथ दीप प्रज्वलित कर दीपावली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कार्यक्रम में पधारे बच्चों पर पुष्प वर्षा कर उनका आत्मीय स्वागत किया।

यह भी देखें : गहलोत ने संविदाकर्मियों को दी बधाई

Exit mobile version