नई दिल्ली: शनिवार को आईपीएल का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। पहले मुकाबले में धमाकेदार शुरुआत करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया। मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 162 रनों का लक्ष्य चेन्नई सुपर किंग्स को दिया था। जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी ओवर में 4 गेंद शेष रहते ही 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य का पीछा कर लिया और पहली जीत को अपने नाम कर लिया।
यह भी देखें…सपा का तहसीलों में धरना प्रदर्शन 21 को
शुरुआत में जब मुंबई इंडियंस बैटिंग करने उतरी तो ऐसा लग रहा था कि यह मैच एकतरफा होगा। लेकिन मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर महज 162 रनों का ही लक्ष्य चेन्नई सुपर किंग्स को दे पाई। जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया।चेन्नई के लिए चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए अंबाती रायडू ने सबसे ज्यादा रन बनाए. रायडू ने 48 गेंदो में 71 रनों की धमाकेदार पारी खेली। चेन्नई की तरफ से अंबाती रायडू और फाफ डु प्लेसिस ने हाफ सेंचुरी लगाई ।आईपीएल में रायडू का यह 19वां अर्धशतक है। प्लेसिस 58 रन बनाकर नाबाद रहे। इस सीज़न का यह दूसरा अर्धशतक है. प्लेसिस ने अपनी अर्धशतकीय पारी में छह चौके लगाए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 115 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की।
यह भी देखें…औरैया में 50 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती, 33 नए मरीज मिले
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 162 रन बनाए थे। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखेगी। लेकिन चेन्नई सुपर किंग के गेंदबाजों ने मुंबई इंडियंस को समेट दिया। मुंबई के लिए सौरभ तिवारी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और एक छक्का निकला. तिवारी के अलावा सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक ने 20 गेंदो में पांच चौको की मदद से 33 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. चेन्नई सुपर किंग्स के लुंगी नगिदी ने चार ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं रविंद्र जडेजा और दीपक चहर को दो-दो सफलता मिलीं।