Tejas khabar

तदर्भ शिक्षको को सेवा समाप्त किए जाने के विरोध में विभिन्न विद्यालयों में काली पट्टियां बांधकर चंदेल गुट ने किया विरोध प्रदर्शन

तदर्भ शिक्षको को सेवा समाप्त किए जाने के विरोध में विभिन्न विद्यालयों में काली पट्टियां बांधकर चंदेल गुट ने किया विरोध प्रदर्शन

औरैया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट ) द्वारा 2090 तदर्भ शिक्षको को सेवा समाप्त किए जाने के विरोध में पूरे प्रदेश में विद्यालयों में काली पट्टियां बांधकर जनपद औरैया के शिक्षक/ शिक्षणेत्तर/ प्रधानाचार्य प्रदर्शन कर रहे हैं और यह मांग कर रहे हैं की तदर्भ शिक्षकों की सेवाओं को बहाल किया जाए । जिलाध्यक्ष उमाकांत दीक्षित ने बताया कि संगठन सरकार के इस अमानवीय अव्यवहारिक निर्णय की घोर निंदा करती है ।हम तदर्भ शिक्षकों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे । संरक्षक प्रेम नारायण दुबे ने बताया कि अगले चरण में 22 से 23 नवंबर को शिक्षा निदेशक कार्यालय पर दो दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया जाएगा । कृष्ण मोहन उपाध्याय प्रदेशीय प्रतिनिधि ने कॉलेज में पहुंचकर शिक्षकों का उत्साह वर्धन किया ।

यह भी देखें : महीने भर पहले बनी सड़क कई जगह उखड़ी

जिला मंत्री संतोष तिवारी ने फफूंद क्षेत्र में घूम-घूम कर कॉलेज में इस अन्याय का विरोध करने के लिए कहा। जनता इंटर कॉलेज अजीतमल , तिलक इंटर कॉलेज औरैया , चौधरी रघुनाथ सिंह इंटर कॉलेज औरैया , बुद्धमति इंटर कॉलेज औरैया ,गुलजारीलाल कन्या इंटर कॉलेज फफूंद, राधा बल्लभ इंटर कॉलेज फफूंद, राधा रमन उच्च माध्यमिक विद्यालय फफूंद, विजय शंकर शांति देवी इंटर कॉलेज ऊंचा मुरादगंज, वीरेंद्र शुक्ला इंटर कॉलेज रामगढ़ ,देहाती इंटर कॉलेज नेबीलगंज अछल्दा ,गोपाल मिश्र इंटर कॉलेज बिधूना, झब्बू लाल विद्यावती इंटर कॉलेज ताजपुर, विवेकानंद इंटर कॉलेज बल्लापुर सहित 50 विद्यालयों में विरोध प्रदर्शन किया गया है । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष उमाकांत दीक्षित, प्रेमनारायण दुबे, प्रदेशीय संरक्षक कृष्ण मोहन उपाध्याय प्रदेशीय प्रतिनिधि जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद,संतोष तिवारी जिलामंत्री ,आसित शुक्ला जिला अध्यक्ष ऋषभ पांडे
जिला कोषाध्यक्ष रामशरण मिश्रा, संगठन मंत्री चंद्रप्रकाश शर्मा, संयुक्त मंत्री आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version