Site icon Tejas khabar

महीने भर पहले बनी सड़क कई जगह उखड़ी

महीने भर पहले बनी सड़क कई जगह उखड़ी

महीने भर पहले बनी सड़क कई जगह उखड़ी

निर्माण के नाम पर हुयी लीपा- पोती

दिबियापुर। विकास खण्ड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत लखनापुर में एक माह पहले बनायी गयी पक्की सड़क कई जगह उखड़ने लगी है । ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य घटिया होने से सड़क उखडने लगी है। ज्ञात हो कि दिबियापुर – अछल्दा नहर पटरी से दिबियापुर – बिधूना मार्ग को आपस में जोडने वाले मार्ग पर पिछ्ले अक्टूबर माह में लखनापुर गाँव से हीरा का पुरवा चौराहा स्थित प्राथमिक विद्यालय तक करीब एक किलोमीटर के हिस्से को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा डामरीकरण कराके पक्का कराया गया था । लखनापुर निवासी राजेश कठेरिया ने बताया कि दशहरा के पहले बनाई गई सड़क में डामर कम मात्रा में डाला गया जिससे कई जगह गिट्टी उखड़ने से सड़क टूट रही है। वहीं हीरा का पुरवा के किसान नवल किशोर राजपूत कहते हैं कि निर्माण कार्य घटिया होने से साइकिल निकलने से भी बिछाई गई गिट्टी उखड़ रही है।

यह भी देखें : सहाराश्री के निधन पर अखिलेश और शिवपाल दुखी

इसी गाँव की महिला रंजना राजपूत की भी कमोवेश यही शिकायत है। जबकि खेरा गढ़े का पुरवा निवासी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि पहले सड़क में जो गड्ढे थे उनको सही ढंग से दुरस्त नहीं किया गया जिससे जगह जगह बजरी बिखर रही है उन्होंने कहा कि यदि इस सड़क पर रगड़ कर झाडू लगा दी जाये तो सड़क की गुणवत्ता स्वयं पता चल जायेगी । वहीं लखनापुर निवासी दीपक एवं सनी ने बताया कि सड़क में गिट्टी और बजरी की परत काफी पतली डाली गई ऊपर से डामर की पर्याप्त मात्रा न होने से इसके टिकाऊ होने की उम्मीद कतई नहीं रही । इस सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया कि कई गाँवों के लोगों की आवाजाही केलिये यह प्रमुख मार्ग है लोगों ने सोचा था कि पुर्ननिर्माण से सहूलियत मिलेगी लेकिन खराब निर्माण से ग्रामीणों को निराशा हुई है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से निर्माण कार्य की जॉच कराने की माँग करते हुये नहर पटरी से लखनापुर गाँव के छूटे हुए हिस्से को भी जल्द बनबाने की मांग की है।

Exit mobile version