Home » डु प्लेसिस और हेजलवुड के दम पर जीते बेंगलुरु के चैलेंजर्स

डु प्लेसिस और हेजलवुड के दम पर जीते बेंगलुरु के चैलेंजर्स

by
डु प्लेसिस और हेजलवुड के दम पर जीते बेंगलुरु के चैलेंजर्स
डु प्लेसिस और हेजलवुड के दम पर जीते बेंगलुरु के चैलेंजर्स

मुबंई | सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (96) की कप्तानी पारी और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (25 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को मंगलवार को 18 रन से हरा दिया। बेंगलुरु ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 181 रन बनाये जबकि लखनऊ की टीम आठ विकेट पर 163 रन ही बना सकी। बेंगलुरु की सात मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है जबकि लखनऊ की टीम सात मैचों में तीसरी हार के साथ चौथे स्थान पर है।

यह भी देखें : कोरोना की चपेट में दिल्ली कैपिटल्स, मिचेल मार्श कोरोना संक्रमित

लखनऊ के खिलाफ बैंगलोर के छह विकेट पर 181 रन

डी वाई पाटिल स्पोर्टस अकादमी स्टेडियम पर टास हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरे रायल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले ही ओवर में दो झटके लगे जब दुष्मांथा चामीरा की पांचवीं गेंद पर अनुज रावत (चार) और छठी गेंद पर विराट कोहली बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गये मगर दूसरे छोर पर टिके डु प्लेसिस के इरादे खतरनाक थे जिसका अहसास लखनऊ के खिलाड़ियों को ओवर दर ओवर होता चला गया।

डु प्लेसिस ने एक छोर पर टिक कर धुआंधार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुये 96 रन मात्र 64 गेंदों में ठोक दिये जिसमें उनके दो जानदार छक्के और 11 चौके शामिल हैं। शतक की ओर बढ़ रहे डु प्लेसिस की पारी का अंत जेसन होल्डर ने किया जब पारी के अंतिम ओवर में धीमी बाउंसर को उड़ाने के प्रयास में वह डीप बैकवर्ड स्कावयर पर खड़े स्टोइनिस के हाथों लपके गये। इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल (23) और शाहबाज अहमद (26) ने कप्तान का भरपूर साथ देते हुये टीम के स्कोर को संवारने में महती योगदान दिया। लखनऊ की ओर से चामीरा और होल्डर ने दो दो विकेट चटकाये जबकि कृणाल पांड्या को एक विकेट मिला। शाहबाज दुर्भाग्यशाली तरीके से रन आउट हुये।

यह भी देखें : बटलर के दूसरे शतक और चहल की हैट्रिक से कोलकाता पस्त, राजस्थान मस्त

लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने तीसरे ही ओवर में क्विंटन डी कॉक को गंवाया। जोश हेजलवुड ने डी कॉक को निपटाने के बाद मनीष पांडेय को 33 के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। कप्तान लोकेश राहुल और क्रुणाल पांड्या ने तीसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़े। राहुल 24 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए।दीपक हुड्डा 13 रन बनाकर टीम के 100 के स्कोर पर आउट हुए। कुणाल पांड्या 28 गेंदों पर 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब तक बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले आयुष बदौनी दबाव नहीं झेल पाए और 13 रन बनाकर आउट हो गए। बदौनी को हेजलवुड ने अपना तीसरा शिकार बनाया।

यह भी देखें : मिलर-राशिद की आतिशी पारियों से जीता गुजरात

हेजलवुड ने फिर मार्कस स्टॉयनिस (24) को आउट कर लखनऊ का बचा खुचा संघर्ष समाप्त कर दिया। लखनऊ को आखिरी ओवर में 31 रन चाहिए थे और मैच बेंगलुरु की झोली में जा चुका था। डैथ ओवरों में लखनऊ की बल्लेबाजी दबाव में दम तोड़ गयी। हेजलवुड ने 25 रन देकर चार विकेट झटके। बेंगलुरु 10 अंकों के साथ अंक तालिका में संयुक्त रूप से शीर्ष पर आ गई है बेंगलुरु की टीम को हालांकि अभी अपना नेट रन रेट देखना होगा। लेकिन यह एक अच्छा टीम प्रयास था। जहां पहले फ़ाफ़ ने जादू बिखेरा, वहीं हेज़लवुड ने दिखाया कि वह क्यों वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज़ों में से एक हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News