दिबियापुर। गुरुवार की सुबह टप्पे वाजों ने दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पोरवाल की फर्म बिहारी जी फार्मा मैं तैनात अकाउंटेंट के साथ टप्पे बाजी कर दी और पलक झपकते उनके कार से 1 लाख रु उड़ा दिए। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में हरवेन्द्र सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी बर्रु फफूँद औरैया ने बताया कि वह बिहारी जी फार्मा भगवतीगंज दिबियापुर में एकाउण्टेण्ट है।
यह भी देखें : औरैया शहर के नाम नये 33 सीसीटीवी कैमरे
गुरुवार को समय प्रातः लगभग 10 बजकर 30 मिनट पर मेरी गाडी ओमनी कार UP-79-8906 पंचर हो गई, सेन्ट्रल बैंक के पास आशू शर्मा की पंचर की दुकान पर गाड़ी खड़ी करके दुकानदार को पंचर सही करने हेतु सूचना देकर बाहर आया तो गाडी की खिड़की कुछ खुली मिली अन्दर देखा तो लाल काले रंग का बैग गायब था। जिसमें 97830.00 रू0. स्लिप एवं व्यवसायिक मेडीसिन की रिसीविंग स्लिप 2. मेडीकल के लाइसेंस की फोटोकॉपी रखे थे।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी देखें : शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर यूटा ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन