तेजस ख़बर

चेयरमैन ने हरचंदपुर युद्ध के शहीदों को किया नमन

चेयरमैन ने हरचंदपुर युद्ध के शहीदों को किया नमन

भारत प्रेरणा मंच ने बैटल ऑफ हरचंदपुर स्मारक पर आयोजित किया श्रद्धांजलि कार्यक्रम

दिबियापुर (औरैया)। गुरुवार को दिबियापुर के निकट प्रसिद्ध देवी शक्तिपीठ महामाई मंदिर परिसर में स्थापित शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में बैटल आफ हरचंदपुर के नाम से पहचान रखने वाले गोरी सेना के साथ हुए युद्ध में शहीद हुए 55 क्रांतिकारियों को नमन करते हुए दिबियापुर चेयरमैन सहित भारत प्रेरणा मंच की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों और जिम्मेदार नागरिकों ने प्रतिभाग कर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर याद किया।

बैटल ऑफ़ हरचंदपुर स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा, भारत प्रेरणा मंच के अध्यक्ष अविनाश अग्निहोत्री, विश्व हिंदू परिषद के नेता अनिल दीक्षित, रिटायर्ड कैप्टन योगेश त्रिपाठी, प्रधानाचार्य अरुण त्रिपाठी आदि ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया।

यह भी देखें : सुसाइड नोट लिखकर लापता हुई विवाहित ,अभी तक नही कुछ अता-पता

नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत लगातार कार्यक्रम आयोजित कर स्वतंत्रता आंदोलन के ज्ञात और अज्ञात शहीदों, सेनानियों की शौर्य गाथा को मुख्य पटल पर उभारने का काम किया है। इससे युवा पीढ़ी में देश प्रेम की भावना फिर से हिलोरें मारने लगी हैं।

उन्होंने औरैया जिले के स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास को जन सामान्य के बीच लाने के लिए भारत प्रेरणा मंच के कामकाज की सराहना की। जिले के पुरातात्विक महत्व एवं स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास पर लंबे अरसे से खोज परक कार्य में जुटे अविनाश अग्निहोत्री ने बताया कि 7 दिसंबर 1858 को महामाई मंदिर क्षेत्र में फिरोज शाह रोहिला और भारतीय क्रांतिकारी सेना ने ब्रिटिश सेना के पांच बड़े हमलों को विफल कर दिया था।

यह भी देखें : बांदा में दुष्कर्म के मामले में 25 साल की सजा

यहां हुए युद्ध में अंग्रेज सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट डायल सहित 21 अंग्रेज सैनिक मारे गए थे व 19 अंग्रेज सैनिक घायल हुए थे। क्रांतिकारी सेना ने अंग्रेजों की कई तोपों और उनके सैन्य साजो सामान पर कब्जा कर लिया था। इटावा के तत्कालीन अंग्रेजी कलेक्टर एओ ह्यूम ने माना था कि इस युद्ध में अंग्रेजी सेना ने बहुत कुछ खो दिया था, ह्यूम ने भाग कर अपनी जान बचाई थी। वहीं इस युद्ध में क्रांतिकारी सेना के मुराद अली खान मेवाती, गुलाब राय सहित 55 क्रांतिकारियों ने बलिदान देकर क्रांति की अप्रतिम शौर्य गाथा लिखी थी। कार्यक्रम में किसान मोर्चा के क्षेत्रीय नेता भूरे चौबे, औरैया मंडल अध्यक्ष श्यामू अवस्थी, दिबियापुर मंडल उपाध्यक्ष सौरभ राजपूत,भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी अमित उर्फ रवि तिवारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Exit mobile version