Site icon Tejas khabar

गैस सिलेंडर से लगी आग में नगदी व गृहस्थी का सामान जलकर राख

गैस सिलेंडर से लगी आग में नगदी व गृहस्थी का सामान जलकर राख

गैस सिलेंडर से लगी आग में नगदी व गृहस्थी का सामान जलकर राख

ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत से बुझाई आग

फफूंद । थाना क्षेत्र के गांव सेहुदपुर में गैस सिलेंडर जलाते समय अचानक उसमें आग लग गई और देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई । आग लगने से घर में रखा सारा गृहस्थी का सामान और नगदी जल कर राख हो गई । ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा पाई। थाना क्षेत्र के गांव सेहुदपुर निवासी संजीव कुमार व राधेश्याम गरीबी के चलते मज़दूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते है। उनका कच्चा मकान है उसी में छप्पर रख कर दोनों भाई रहते हैं।

यह भी देखें : जिला योगासन चैंपियनशिप में प्रतियोगियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए

रविवार की दोपहर को संजीव कुमार गैस सिलेंडर भरवाकर घर आया और सिलेंडर लगाकर जैसे ही चूल्हा जलाया तभी अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते छप्पर में भी आग लग गई । आग इतनी तेज लगी की घर मे रखा गेंहू सहित गृहस्थी का सारा सामान व 17 हजार रूपये नगद जल कर राख हो गये। आग की लपटें देख ग्रामीण दौड़े और समर, ट्यूबवेल चालू करके किसी तरह आग बुझाई। सूचना पर पहुचे क्षेत्रिय लेखपाल अश्वनी कुमार ने मौका मुआयना किया तथा पीड़ित को प्रशासनिक मदद का भरोसा दिया है।

Exit mobile version