Home » बिजनौर में रामगंगा नदी में गिरी कार,चार मरे

बिजनौर में रामगंगा नदी में गिरी कार,चार मरे

by
बिजनौर में रामगंगा नदी में गिरी कार,चार मरे

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद मंडल के बिजनौर जिले में मंगलवार देर रात एक कार के रामगंगा नदी में बने पुल से गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बिजनौर राम अरज ने बुधवार को बताया कि घने कोहरे की वज़ह से बेकाबू एक वैगनआर कार थाना क्षेत्र शेरकोट और अफज़ल गढ़ सीमा पर स्थित रामगंगा बैराज में जा गिरी। इस हादसे में शेरकोट (बिजनौर) के नूरपुर छिपरी निवासी चार युवकों की मौत हो गई। कार में पांच लोग सवार थे, एक किसी तरह कार का शीशा तोड़कर बाहर निकल आया जिसको समय रहते रेस्क्यू कर बचाया जा सका।

यह भी देखें : भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री ने संगठनात्मक गतिविधियों पर मंथन कर आगामी रणनीति तय की

बताया जा रहा है कि दस दिन पहले खरीदी वैगनआर कार से युवक नुमाइश देखने गए थे। हादसे के वक्त कार सवार लोग रामगंगा नदी पर बने बैराज पुल को पार कर रहे थे। घना कोहरा होने की वजह से गेट नंबर-20 के पास ड्राइवर का नियंत्रण कार से छूट गया। जब तक गाड़ी में सवार लोग कुछ समझ पाते, कार रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। मृतकों की पहचान बिजनौर जिले के गांव छिपरी निवासी खुर्शीद, राशिद,फैसल और मसरुफ़ के रूप में हुई है। मृतकों की उम्र लगभग 20 से 26 साल के आसपास बताई गई है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News