दिबियापुर।कस्बा रामगढ़ में एक सैकड़ा से अधिक युवाओं ने हाथरस की बेटी मनीषा बाल्मीकि के साथ हुए शर्मनाक कृत्य के विरोध में रामगढ़ कस्बे में कैंडिल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी।
युवाओं ने दरिन्दों को फाँसी दिए जाने की मांग को लेकर कालेज चौराहे पर कैंडिल मार्च निकाला।और श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर अखिलेश शाक्य जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय शाक्य महासभा, सुशील वर्मा एडवोकेट विधानसभा प्रभारी सपा, भरत खन्ना,दीपक दुबे, राजीव कुमार आर्या, उमाशंकर, अर्जुन चौधरी, हिमांशु राजपूत,, मोहित यादव, गौरव यादव, शनि यादव, राहुल दोहरे, अनपी यादव,राम औतार राजपूत, सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।