Home » नहरों का संचालन रोस्टर के अनुरूप कराया जाए: मुख्यमंत्री

नहरों का संचालन रोस्टर के अनुरूप कराया जाए: मुख्यमंत्री

by
गुरुवार को TEAM 11 के साथ बैठक करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
  • किसानों को खाद बीज व कृषि रक्षा रसायन को लेकर न हो परेशानी
  • गो आश्रय स्थलों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं

लखनऊ: गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां उच्च स्तरीय बैठक में निर्देश दिए कि नहरों का संचालन रोस्टर के अनुरूप कराया जाए, सभी सरकारी नलकूपों को क्रियाशील रखा जाएं। मुख्यमंत्री ने खरीफ फसल के लिए किसानों को सभी कृषि निवेशों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा है कि इस बात पर विशेष ध्यान रखा जाए कि किसानों को खाद, बीज तथा कृषि रक्षा रसायनों के संबंध में कोई असुविधा न हो। सीएम ने कहा कि गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा गोवंश के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाए। खुरपका-मुंहपका के टीकाकरण हेतु पशुपालकों को जागरूक किया जाए।

यह भी देखें…आपातकाल की याद कर मोदी बोले लोकतंत्र प्रहरियों को शत शत नमन

बरसात में स्वच्छता के लिए विशेष प्रयास हों
मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात के मौसम के दृष्टिगत स्वच्छता के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। ग्रामीण व शहरी इलाकों में सेनिटाइजेशन का कार्य निरन्तर जारी रखा जाए। संचारी रोगों की रोकथाम के लिए सभी उपाय सुनिश्चित किए जाएं।
सोशल डिस्टेंसिंग को प्रत्येक दशा में लागू किया जाए। पीएसी सहित सभी सुरक्षा बल की बैरकों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाए। सघन एवं नियमित पेट्रोलिंग करते हुए इस पर विशेष ध्यान दिया जाए कि कहीं भीड़ एकत्र न होने पाए।

यह भी देखें…सोपोर में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

कंटेनमेंट जोन में बरतें पूरी सख्ती
कन्टेनमेंट जोन में पूरी सख्ती बरतते हुए यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कन्टेनमेंट जोन में लोगों को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता में कोई दिक्कत न हो।

यह भी देखें…अनोखे तरीके से पेट्रोल और डीजल के भावों को लेकर व्यापारियों ने जताया विरोध

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News