Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया 7998799804 पर फ़ोन लगाओ, समस्याओं का समाधान पाओ

7998799804 पर फ़ोन लगाओ, समस्याओं का समाधान पाओ

by
7998799804 पर फ़ोन लगाओ, समस्याओं का समाधान पाओ
7998799804 पर फ़ोन लगाओ, समस्याओं का समाधान पाओ
  • मातृत्व वंदना योजना की जानकारी के लिए राज्य स्तर पर जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
  • पौष्टिक आहार व स्वास्थ्य देखभाल के लिए तीन किस्तों में दिये जाते हैं 5000 रुपए

औरैया। पहली बार गर्भवती महिलाओं के लिए चलाई जा रही सरकार की महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (पीएमएमवीवाइ) के बारे में जानकारी पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है। लाभार्थी योजना का लाभ पाने में यदि कोई दिक्कत महसूस कर रहे हों या इस योजना से संबंधित कोई जानकारी लेना चाहते हों तो हेल्प लाइन नंबर 7998799804 पर कॉल कर सकते हैं।

यह भी देखें: चोरी की मोटरसाइकिल सहित दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि योजना का लाभ अधिक से अधिक महिलाएं ले सकें इसके लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं।डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य स्तर से हेल्प लाइन नंबर 7998799804 जारी किया गया है। इस हेल्प लाइन से लाभार्थी कॉल करके योजना के आवेदन संबंधी तथा भुगतान न होने पर आ रही समस्या का निराकरण प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया इस नंबर पर कॉल करने पर और बताए गये निर्देश का पालन करने पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना प्रतिनिधि स्वयं लाभार्थी को फोन कर उनकी समस्या का निस्तारण करेंगे।

योजना के तहत राज्य स्तर से जनवरी 2017 से 31 जुलाई 2020 तक 26,905 लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य जिले को मिला था जिसमें 22,513 लाभार्थियों को लाभ दिया जा चुका है जो कि 83.7 प्रतिशत है।

न बताएं ओटीपी

योजना की जिला कार्यक्रम समन्वयक डाॅ आसमा नाज़ ने कहा है कि योजना से संबंधित कोई भी प्रतिनिधि लाभार्थी से ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) नहीं पूछता है और न ही सवेंदनशील सूचनायें जैसे अकाउंट नंबर, सीवीवी पिन मांगता है। यदि कोई व्यक्ति लाभार्थी से इस तरह की जानकारी मांगता है तो उसे यह जानकारी कतई न दें। इस तरह की जानकारी मांगने वाला व्यक्ति पीएमवीवाई प्रतिनिधि नहीं हो सकता।

डाॅ नाज़ ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत पहली बार गर्भवती हुई महिलाओं को तीन किश्तों में पांच रुपये मिलते हैं, लेकिन कई बार महिलाओं की शिकायत रहती है कि उन्हें योजना का लाभ नहीं मिला है। इस समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 7998799804 पर कॉल कर भुगतान संबंधी स्टेटस और शिकायतें दर्ज कराई जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिला को तीन किश्तों में 5000 रुपये दिए जाते हैं। योजना के लिए आवेदन फार्म सिप्सा की वेबसाइट sifpsa.org पर भी उपलब्ध हैं।

यह कहना है लाभार्थियों का

सहार ब्लाक के अईलख गाँव की सीमा देवी ने बताया कि इस मुश्किल घड़ी में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भावस्था के कठिन समय में उन्हें अतिरिक्त पोषण व भोजन की आवश्यकता थी। तब तीन बार में 5000 रुपये मिले जिसकी तीसरी किस्त जुलाई में मिली है। इससे उनके इलाज और खान-पान में बहुत सहायता मिली है। वहीं लाभार्थी अंजू देवी ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन आशा माया मिश्रा दीदी ने योजना के बारे में बताया और योजना के तहत तीन किस्तों में 5000 रुपये का लाभ भी दिलाया है। वर्तमान में जब सब काम धंधा बन्द हो गया है, ऐसे में यह योजना बहुत ही लाभदायक साबित हुयी है।

यह भी देखें: यूरिया खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए कांग्रेसियों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

You may also like

Leave a Comment