Home » मोबाइल पर ‘आ नहीं रही हो’ मैसेज भेज आठवीं की छात्रा को ले उड़ा युवक

मोबाइल पर ‘आ नहीं रही हो’ मैसेज भेज आठवीं की छात्रा को ले उड़ा युवक

by
  • गांव में पाइपलाइन फिटिंग का काम करने आया युवक नाबालिक को लेकर गायब हुआ
  • पुलिस ने कमरे पर बंधक छात्रा को बरामद किया

औरैया। जिले के नव सृजित सहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डोंडापुर निवासी एक व्यक्ति ने थाना सहार में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी पुत्री जिसकी उम्र करीब 14 वर्ष 6 माह है जो कक्षा आठ की छात्रा है, को गांव में पानी की पाइप लाइन फिटिंग का सरकारी काम करने आया युवक अपने एक अन्य साथी के साथ ले गया। पुलिस ने लड़की को युवक के कमरे से बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गांव में पाइप लाइन बिछाने का करने आए सुमित पुत्र विजेन्द्र सिंह यादव व गौरव पुत्र सर्वेश सिंह यादव निवासी ग्राम सबलपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज गांव में ही सुरेन्द्र सिंह पुत्र बहादुर सिंह सेंगर के मकान में रह रहे थे।

यह भी देखें : औरैया के बाद फफूंद में भी घरों में बढ़ रही दरारें, ग्रहस्वामियों को सताई चिंता

प्रार्थना पत्र में लड़की के पिता ने लिखा है कि बीती रात 18/19 जनवरी की रात करीब तीन बजे मेरी आंख खुली और मैंने अपने मोबाइल फोन को देखा तो फेसबुक मैसेंजर पर सुमित यादव के नाम से मैसेज आया कि आ नहीं रही हो उसे देखा, मुझे शक होने पर मैंने अपनी पुत्री की घर में खोजबीन की। किन्तु वह नहीं मिली, तब घर के सभी लोगों को जगाया। मेरे छोटे भाई अजय ने घर के बाहर जाकर देखा तो गली में गौरव टहलता हुआ मिला जिससे सुमित के बारे में पूछा तो वह भाग खड़ा हुआ फिर मैंने मोहल्ले के तमाम लोगों को इकट्ठा करने के लिए गली में शोर मचाया तो सुमित भी अपने कमरे से गली में होकर भाग गया। हम लोगों ने लड़की को खोजने की हरसंभव कोशिश की किन्तु दोपहर तक लडकी का कहीं पता नहीं चल सका‌ इसी बीच गांव वालों की मदद से गौरव को गांव में ही खोज कर हम लोगों ने पकड़ लिया।

यह भी देखें : औरैया में ससुराल आए युवक का शव माइनर में मिला,साले पर हत्या करने का आरोप

तब थाना सहार में सूचना देने के लिए थाना जाते समय रास्ते में मिले थाना प्रभारी सहार को इस बारे में मौखिक रूप से बताया और गौरव को पुलिस के हवाले किया। सुमित के मोबाइल नंबर सहित कुछ अन्य जानकारी से भी पुलिस को अवगत कराया। थाना प्रभारी द्वारा हम लोगों से तहरीर देने और मौके पर चलने को कहा गया । थाना प्रभारी द्वारा अपने सूत्रों से पता करके सुमित को भी पकड़ लिया गया । पुलिस द्वारा सुमित से पूछताछ कर लडकी को ग्राम डोडापुर स्थिति सुमित के कमरे से बरामद कर लिया गया । थानाध्यक्ष सहार सुधीर भारद्वाज ने बताया कि लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है, तथा अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News