औरैया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा का स्थानांतरण जनपद औरैया से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर होने के उपलब्क्ष में सोमवार को भी भव्य विदाई समारोह का आयोजन महावीर गंज स्थित एक गेस्ट हाउस औरैया में किया गया जिसमें जनपद के प्रशासनिक/पुलिस विभाग के अधि0/कर्म0गण व संभ्रान्त व्यक्ति,विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी,व्यापार मंडल आदि लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल, औरैया व बिधूना के क्षेत्राधिकारी व व्यापारियों द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया तथा पुलिस अधीक्षक को स्वस्थ रहने व जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहने की कामना करते हुए भाव विभोर विदाई दी गयी।
व्यापार मंडल व सामाजिक संगठनों ने निवर्तमान एसपी को दी विदाई
105