Home » ट्रक व टैंकर से टकराई बस, 10 की मौत, दर्जन भर जख्मी

ट्रक व टैंकर से टकराई बस, 10 की मौत, दर्जन भर जख्मी

by
ट्रक व टैंकर से टकराई बस, 10 की मौत, दर्जन भर जख्मी
ट्रक व टैंकर से टकराई बस, 10 की मौत, दर्जन भर जख्मी

मुरादाबाद में आगरा मुरादाबाद हाईवे पर हुआ हादसा

मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में आगरा-मुरादाबाद हाइवे पर एक मिनी बस ट्रक‍ और कैंटर से टकरा गई। इस हादसे में कुल दस लोगों की मौत हुई है,जबकि करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए आर्थिक सहायता दिए जाने का ऐलान किया है। उन्होंने घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराए जाने के निर्देश देते हुए घटना पर शोक संवेदना व्यक्त की है।

यह भी देखें : 80 किलो के अजगर से घंटों छेड़छाड़ करते रहे ग्रामीण

जानकारी के अनुसार मुरादाबाद में शनिवार तड़के यह दुर्घटना हुई। बताया जाता है कि निजी बस बिलारी से मुरादाबाद आ रही थी। आगरा मुरादाबाद हाइवे पर नानपुर के पास बस एक ट्रक और कैंटर से टकरा गई। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा ओवरटेकिंग के चक्‍कर में हुआ। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मुरादाबाद के जिला अस्‍पताल पहुंचाया। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य का जायजा लिया।

यह भी देखें : औरैया में सड़क दुर्घटना में बालिका की मौत

घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर फोरेंसिक टीम भी बुला ली गई है। उन्‍होंने बताया कि हादसा ओवरटेकिंग के चक्‍कर में हुआ। तीन वाहन आपस में बुरी तरह टकरा गए। उन्‍होंने बताया कि मौके पर राहत कार्य लगभग पूरा हो चुका है। दुर्घटना में 10 लोगों की दु:खद मौत हुई है, जबकि घायल लोगों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। मुख्यमंत्री ने घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घायलों का बेहतर से बेहतर उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी देखें : विजेता बन लौटे अभिषेक को ग्रामीणों ने लिया हाथों-हाथ

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News