Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया औरैया में खनन चेकिंग पर निकले एसडीएम की गाड़ी में बस ने मारी टक्कर, तीन घायल

औरैया में खनन चेकिंग पर निकले एसडीएम की गाड़ी में बस ने मारी टक्कर, तीन घायल

by Tejas Khabar
  • एसडीएम रमेश चंद्र यादव को भी चोट आई
  • एसडीएम के अर्दली अमित दो गंभीर घायल
  • बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की घटना
  • औरैया कोतवाली क्षेत्र की घटना
  • हादसे में एसडीएम की कार भी क्षतिग्रस्त

औरैया । बड़ी खबर यूपी के औरैया जिले से है, यहां सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर खनन की चेकिंग करने गए एसडीएम की गाड़ी में तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी में सवार तीन लोग घायल हो गए। एसडीएम को मामूली चोट आई है, जबकि दो लोग गंभीर हालत में है।

यह भी देखें : सामाजिक समरसता बढ़ाने को जगह-जगह खिचड़ी भोज का आयोजन

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर खनन की चेकिंग करने गए उप जिलाधिकारी रमेश चंद्र यादव की गाड़ी में एक तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। हादसे में एसडीएम के अर्दली उपेंद्र कुमार व चालक अंकुर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि उप जिलाधिकारी रमेश चंद्र यादव को मामूली चोट आई है। वहीं घटना होती देख पीछे चल रही एआरटीओ प्रशासन रेहाना बानो ने अपनी टीम के साथ गाड़ी में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल कर 50 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर घायलों का उपचार किया गया।

यह भी देखें :औरैया में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा के पति समेत कई लोगों पर धर्म परिवर्तन कराने का मुकदमा दर्ज,मुख्य आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना पाते ही जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी अस्पताल में पहुंच गए थे। आपको बता दें कि यह हादसा खनन चेकिंग करने के दौरान हुआ, जब एसडीएम का चालक गाड़ी को मोड़ रहा था तभी तेज रफ्तार बस ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी।

You may also like

Leave a Comment