Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस डिवाइडर से टकरा कर पलटी,50 यात्री घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस डिवाइडर से टकरा कर पलटी,50 यात्री घायल

by
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस डिवाइडर से टकरा कर पलटी,50 यात्री घायल
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस डिवाइडर से टकरा कर पलटी,50 यात्री घायल

इटावा । उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के करहल इलाके में कठफोरी के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे दिल्ली से बिहार जा रही एक निजी बस के डिवाइडर से टकरा कर पलट जाने से उसपर सवार 50 यात्री घायल हो गए ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे के बाद संबधित अधिकारियों को त्वरित पीड़ितों के लिए राहत कार्य कराने के निर्देश दिए हैं ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर करहल क्षेत्र में नौरमई के निकट माइलस्टोन 82 के पास रात करीब पौने दो बजे चालक को झपकी आने के कारण बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 50 से अधिक यात्री घायल हो गए । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सैफई मेडिकल विश्वविद्यालय भेज दिया। बस में 75 यात्री सवार थे।

यह भी देखें : ब्लाक प्रमुख के घोषित उम्मीदवार पर उठे सवाल

इस बीच सैफई मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने बताया कि बस हादसे में गंभीर रुप से घायल 22 यात्रिओं का इलाज यहां कराया जा रहा है जबकि अन्य घायलो को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में छह यात्रियों की हालत नाजूक है।

यह भी देखें : मांगों को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने डी एम् को दिया ज्ञापन

You may also like

Leave a Comment