Home » दबंगों ने मारपीट के बाद सब्जी विक्रेता पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका, हालत गंभीर

दबंगों ने मारपीट के बाद सब्जी विक्रेता पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका, हालत गंभीर

by

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में जहानगंज क्षेत्र के गांव ककरइया में दबंगों ने पहले सब्जी विक्रेता की जमकर पिटाई की और जब उनका पिटाई से भी मन नहीं भरा तो उन्होंने एसिड अटैक करके दुकानदार को गंभीर रूप से झुलसा दिया। लोगों के फोन करने के बावजूद भी कई घंटों के बाद मौके पर पुलिस पहुंची।गंभीर हालत में दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। इस घटना के सामने आने के बाद आप समझ सकते हैं कि किस तरह से फर्रुखाबाद में दबंगों के हौसले बुलंद है । सब्जी विक्रेता के साथ मारपीट और लूट के मामले में पुलिस कितनी गंभीर नजर आ रही है, इसकी बानगी आज सामने है। एसिड अटैक होने के कई घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की, लेकिन जब लोगों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया तब पुलिस ने घायल को पहले कमालगंज सीएचसी भेजा, जहां कमालगंज सीएससी से उसको हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

अब देखने वाली बात होगी कि गरीब और असहाय लोगों पर जिस तरह से दबंगों का कहर दिन पर दिन टूटता जा रहा है उसके बाद पुलिस का दबंगों पर क्या एक्शन रहेगा या यूं ही गरीब दबंगों के साए में पिसता रहेगा।मामले में एसपी डॉ अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर 2 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के आधार पर मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News