Home » सड़क दुर्घटना में जीजा-साले की मौत

सड़क दुर्घटना में जीजा-साले की मौत

by
सड़क दुर्घटना में जीजा-साले की मौत

फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में हाईवे पर रविवार को एक डंपर और बाइक के बीच हुई दुर्घटना में बाइक सवार जीजा-साले‌ की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। शिकोहाबाद सर्कल के सी ओ प्रवीण कुमार तिवारी ने जानकारी दी है रविवार को आरोज पुलिया के समीप हाईवे पर‌ एक डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन‌युवक‌ गंभीर रूप से घायल हो गए । हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को शिकोहाबाद सरकारी अस्पताल पहुंचवाया।

यह भी देखें : शाहजहांपुर की जेल में कैदी तैयार कर रहे फूलों और सब्जियों से प्राकृतिक रंग और गुलाल

जहां चिकित्सकों ने ओमवीर पुत्र नत्थू सिंह 28 वर्ष निवासी जनपद एटा पुष्पेंद्र 22 वर्ष पुत्र प्रेम सिंह निवासी जनपद मैनपुरी को मृत घोषित कर दिया तीसरा युवक ओंकार सिंह गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार अस्पताल में जारी है। हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन भी पहुंच गए हैं। दुर्घटना करने वाले डंपर की तलाश की जा रही है। होली के दिन हुए दुखद हादसे से पीड़ित परिवार में मातम पसरा है। मृतक पुष्पेंद्र और ओमवीर आपस में साले बहनोई‌ थे जो दिल्ली से मैनपुरी होली का‌ त्योहार मनाने के लिए जा रहे थे।तभी रास्ते में यह दुखद हादसा हो गया । पुलिस ने शवो का‌ पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News