Home » औरैया में नए बने दोनों थानों ने काम शुरू किया, इन्हें मिला पहला थाना अध्यक्ष बनने का मौका

औरैया में नए बने दोनों थानों ने काम शुरू किया, इन्हें मिला पहला थाना अध्यक्ष बनने का मौका

by
औरैया में नए बने दोनों थानों ने काम शुरू किया, इन्हें मिला पहला थाना अध्यक्ष बनने का मौका

औरैया में नए बने दोनों थानों ने काम शुरू किया, इन्हें मिला पहला थाना अध्यक्ष बनने का मौका

  • नवसृजित थाना सहार और कुदरकोट में चौकी इंचार्ज ही बने पहले थानाध्यक्ष, स्टाफ में भी हुई बढ़ोत्तरी
    पुराने चौकी भवनों में चलेंगे नए थाने

औरैया। शासन द्वारा जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाये जाने के लिए बिधूना तहसील में नये बनाये गये दोनों थानों कुदरकोट,सहार ने अपना काम करना शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने देर रात्रि जारी आदेश में दोनों रिपोर्टिंग चौकियों के प्रभारी को ही वहां का थानाध्यक्ष बना दिया है। इसके अलावा एक-एक दरोगा समेत 5-5 लोगों का अन्य स्टाफ भी तैनात किया है। दोनों चौकियों को रंग-रोगन कर वहां पर थाने का नाम
लिखवाये जाने का काम भी चल रहा है। शासन द्वारा तहसील क्षेत्र की कोतवाली बिधूना के अंतर्गत आने वाली रिपोर्टिंग चौकी कुदरकोट व थाना बेला के अंतर्गत आने वाली रिपोर्टिंग चौकी सहार को उच्चीकृत कर थाना बनाया गया है।  उक्त नये बने थाना कुदरकोट के आसपास करीब 40 गांवों में रहने वाली 94 हजार आबादी व थाना सहार आसपास करीब 32 गांवों में रहने वाली लगभग 80 हजार आबादी प्रभावित होगी। दोनों चौकियों में पहले से एक-एक उपनिरीक्षक एवं 5-5 सिपाही तैनात हैं।

यह भी देखें: अछल्दा में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए वेलफेयर सोसाइटी ने उठाई मांग

जबकि पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बीती देर शाम दोनों रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों के प्रभारी कुदरकोट के मुलेन्द्र सिंह एवं सहार के सुधीर भारद्धाज को नवीन थानों का थानाध्यक्ष बनाने के साथ दोनों थाना में एक-एक उपनिरीक्षक, एक-एक हेड कांस्टेबल, 2-2 कांस्टेबल एवं एक-एक आरक्षी की सीसीटीएनएस में नियुक्ति कर दी है। इसी के साथ दोनों थानों में एक-एक कार उपलब्ध करा दी गयी है। दोनों चौकियों में रंगाई पुताई कर वहां पर थाना कुदरकोट व सहार लिखाया जा रहा है। अभी जब तक नये थाना भवनों के निर्माण के लिए बजट नहीं आता है और भवन का निर्माण नहीं हो जाता तब तक दोनों थाना पुराने चौकी भवन में ही चलेंगे। सहार में अभी दो कमरा, एक पुराना बैरक एवं शुलभ शौचालय बना हुआ है। बताया गया कि यहां पर चौकी के पीछे ही जमीन पड़ी हुई है, जहां पर थाना भवन का निर्माण कराया जायेगा। वहीं कुदरकोट में एक कमरा, बरामदा, एक ऑफिस, दो बैरक, उपनिरीक्षक आवास एवं शौचालय बना हुआ है।

यह भी देखें: योजनाओं के आवेदनों का बैंकों द्वारा निस्तारण न करने पर डीएम ने जताई नाराजगी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News