तेजस ख़बर

बिखर गई बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार साजिद वाजिद की जोड़ी, नहीं रहे वाजिद

मुंबई: वर्ष 2020 बॉलीवुड के लिए भी कुछ खास अच्छा नहीं रहा। कोरोना महामारी की वजह से फिल्म इंडस्ट्री ठप पड़ी है ना ही फिल्म की शूटिंग हो पा रही है और ना ही सिनेमा हॉल में फिल्मों का प्रसारण हो पा रहा है। इस वक़्त बॉलीवुड बड़ी त्रासदी से गुजर रहा है। हाल ही में बॉलीवुड को 2020 में एक और झटका लगा है. पहले ऋषि कपूर फिर इरफान खान और अब संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान का 42 साल की उम्र में रविवार रात निधन हो गया है. वाजिद ने बतौर सिंगर सलमान खान के लिए ‘हमका पीनी है’, ‘मेरा ही जलवा’ समेत कई हिट गाने भी गाए हैं। वाजिद की मौत की खबर सुनते ही बॉलीवुड गलियारों में हलचल सी मच गई। वाजिद की मौत की खबर ने पूरे बॉलीवुड को हिला कर रख दिया है। किसी को भी उनकी मौत पर विश्वास नहीं हो रहा है। वाजिद की मौत पर कई बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

इस लॉकडाउन में अमिताभ बच्चन के साथ हुआ कुछ ऐसा जो 78 सालों में नहीं हुआ था

पहले इरफान खान फिर उसके बाद ऋषि कपूर और अब वाजिद के निधन से बॉलीवुड को तगड़ा झटका लगा है। उनकी अचानक मौत से हर कोई स्तब्ध है। इस वर्ष तीन बड़ी हस्तियों के चले जाने का गम कोई नहीं भुला पा रहा है। वाजिद के निधन की खबर सुनकर प्रियंका चोपड़ा और सोनू निगम समेत कई बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए वाजिद खान को श्रद्धांजलि दी है।

https://twitter.com/priyankachopra/status/1267196963008602112?s=19

मिली जानकारी के मुताबिक वाजिद को किडनी की समस्या थी. जिसके चलते उन्हें करीब 2 महीने पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया गया कि उन्होंने कुछ समय पहले कीडनी ट्रांसप्लांट कराई थी. करीब तीन दिन पहले उनमें कोरोना के लक्षण दिखे थे. लेकिन उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट से हुई. वो डायबटिक भी थे. सलिल अरुण कुमार संड के अनुसार, वाजिद को वर्सोवा के क्रबिस्‍तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया जाएगा। हालांकि यदि खबरें पहले लगी थी कि उनकी मौत को रोना की वजह से हुई है लेकिन ऐसा नहीं है उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई..

बॉलीवुड में डेब्यू को बेताब ऋतिक रोशन की बहन, किड्स कलाकारों को देंगी टक्कर

Exit mobile version