तेजस ख़बर

लॉक डाउन में पति के साथ रहकर परेशान हुई महिला ने ‘सोनू सूद’ से लगाई मदद की गुहार..कहा मुझे मेरी माँ के पास भेज दो

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

मुंबई: 1 जून से प्रवासी मजदूरों को थोड़ी राहत मिली है। रेलवे प्रशासन और बसों के संचालन से प्रवासी मजदूर धीरे-धीरे अपने गंतव्य को जा रहे है। हालांकि लॉकडाउन के दौरान पूरे भारत में सिर्फ एक ही नाम की चर्चा थी। सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बन गए। हालांकि इस दौरान कुछ लोग सोनू सूद को ट्वीट कर कई सारी फनी फरमाइश भी की। प्रवासी मजदूरों को अपने घरों तक पहुंचाने में लगे सोनू सूद से लोगों का अजीबोगरीब गुजारिश करने का सिलसिला जारी है। सोनू से हाल ही में ट्विटर पर एक महिला ने मदद की गुहार लगाई।

जैसा की आप सभी को पता है कि सोनू सूद लगातार प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं अब तक उन्होंने करीब 30 हजार प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने का कार्य किया है। इस दौरान उन्हें कई सारे लोगों ने फनी फरमाइशें तक कर डाली। एक महिला ने सोनू सूद को ट्वीट करते हुए लिखा, @सोनू सूद, मैं जनता कर्फ्यू से लॉकडाउन 4 तक अपने पति के साथ रह रही हूं। या तो उन्हें या फिर मुझे मेरी मां के घर पहुंचा दीजिए प्लीज। मैं अब उनके साथ और ज्यादा नहीं रह सकती। सोनू ने महिला की परेशानी का बड़ा मजेदार हल निकाला और फनी जवाब दिया। हालांकि महिला के इस ट्वीट के बाद यू जस्ट के तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी सोनू सूद ने यूजर को बड़ी ही सूझबूझ से जवाब दिया है।

बॉलीवुड स्टार सोनू ने महिला को जवाब देते हुए लिखा, मेरे पास आपके लिए इससे बेहतर प्लान है। मैं आप दोनों को गोवा भेज देता हूं, क्या कहती हैं? एक्टर के इस जबरदस्त रिप्लाई ने हर किसी का दिल जीत लिया। हर तरफ लोग सोनू सूद की प्रशंसा कर रहे है। बहुत ही कम समय में सोनू सूद ने वह मुकाम हासिल कर लिया है जो उन्होंने बॉलीवुड में रहकर नहीं किया था।

यह भी देखें…अजय देवगन ने भी इस महामारी में चुपके से किया दान, हर तरफ हो रही है चर्चा

हालांकि इससे पहले भी लोग सोनू सूद से अजीबोगरीब फरमाइशें कर चुके हैं। इससे पहले एक महिला ने ट्विटर पर सोनू से कहा था, सोनू क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं? मैं पिछले ढाई महीने से पार्लर नहीं गई हूं। प्लीज मेरी हेल्प कीजिए मुझे सैलून पहुंचा दीजिए। इसका जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा था। सैलून जाकर क्या करोगे? सैलून वालों को तो मैं गांव छोड़ आया। उसके पीछे-पीछे गांव जाना है तो बोलो।

यह भी देखें…बिखर गई बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार साजिद वाजिद की जोड़ी, नहीं रहे वाजिद

Exit mobile version