- ब्लॉक दिवस में आईं छह शिकायते मौके पर नहीं हुआ निस्तारण।
- सम्बन्धित सचिवों को शिकायतों के समाधान के लिए दिए गए प्रार्थना पत्र
फफूंद । बुधवार को विकास खण्ड भाग्यनगर में ब्लाक दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें खण्ड विकास अधिकारी विश्व नाथ पाल ने शिकायत सुनकर उनके निस्तारण के लिए सम्बंधित कर्मचारियों को दिये है।ब्लॉक दिवस पर कुल छःशिकायत आई मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हुआ । विकास खण्ड भाग्यनगर में लगे ब्लाक दिवस में ग्राम पंचायत लखनापुर निवासी राम प्रकाश की बृद्धा अवस्था पेंशन ऑनलाइन करवाने के बाद भी नही मिल रही है वहीँ ग्राम पंचायत रानीपुर निवासी पप्पी देवी निवासी गांव रानीपुर में बने सार्वजनिक इज्जत घर की सफाई का वेतन नही मिलने के सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र दिया है।
यह भी देखें: करंट लगने से अधेड़ की मौत,खेत मालिक पर शव कुएं में फेंकने का आरोप
पंकज कुमार निवासी ग्राम पंचायत गौरी गंगा प्रसाद विद्यालय में पानी भरने के सम्बंध में शिकायत की है । राम सेवक निवासी कुतुबपुर जल निकासी न होने के सम्बंध में शिकायत की है। खण्ड विकास अधिकारी विश्व नाथ पाल ने बताया कि महिला मेट दिवस का भी आयोजन हुआ है। यह आयोजन हर माह की सात तारीख को होता है मनरेगा में यदि 20 लेबर से ज्यादा काम कर रही है तो इनएमएमएस के जरिये हाजरी भरी जाएगी।शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित सचिवो को प्रार्थना पत्र दे दिया गया है।