औरैया। इटावा लोकसभा क्षेत्र के दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दिबियापुर के कमला लॉज में आगामी 3 मई को इटावा लोकसभा का पिछड़ा वर्ग सम्मेलन होगा ,सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में उप्र सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद सहित आदि विभिन्न जनप्रतिनिधि,पदाधिकारी मौजूद रहेंगे,जिसकी तैयारिया पूरी कर ली गई है ।
यह भी देखें : मैनपुरी में भीड़ देख गदगद हुईं मायावती, बोलीं- बसपा को मिलेंगे बेहतर परिणाम
सम्मेलन के आयोजक पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष माधव सिंह राजपूत ने पार्टी के सम्मानित पदाधिकारी ,मोर्चा प्रकोष्ठ प्रकल्प, मंडल अध्यक्ष, मंडल के पदाधिकारी से अपील कर लोकसभा के प्रत्याशी डॉक्टर रामशंकर कठेरिया जी के समर्थन में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में आगामी 3 मई को दोपहर 2 बजे कमला मैरिज होम दिबियापुर में पहुंचकर सम्मेलन को सफल बनाएं।