तीनो विधानसभा क्षेत्र में बनी रणनीति
औरैया। वोटर चेतना महाअभियान में भाजपा कार्यकर्ता घर-घर संपर्क अभियान चलाएंगे। योजना के तहत गुरुवार को जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रों में बैठक हुई। 24 नवंबर को शक्ति केंद्र योजना बैठक कर शक्ति केंद्र प्रवासी 25 नवंबर से तीन दिसंबर तक बूथवार विस्तृत योजना तैयार करेंगेे। 25, 26 नवंबर एवं दो-तीन दिसंबर विशेष तिथियों पर चलने वाले अभियान की पूर्ण तैयारी करनी है। विशेष तिथियों के लिए बूथों पर दो टोली बनेगी। यह निर्णय गुरुवार को तीनो विधानसभा (औरैया, बिधूना, दिबियापुर) में आयोजित वोटर चेतना महाभियान की बैठक में लिया गया। बैठक औरैया विधानसभा के अजीतमल ब्लाक सभागार में भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने , बिधूना विधानसभा क्षेत्र की ब्लाक सभागार बिधूना में जिला प्रभारी आनंद कुमार सिंह ने, दिबियापुर विधानसभा की भाजपा जिला कार्यालय ककोर ने जिला प्रवासी एवं कन्नौज के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत ने संबोधित किया।
यह भी देखें : तारपीन तेल की दुकान में शार्ट सर्किट से अचानक लगी आग
भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि 18 वर्ष की आयु को पूर्ण कर चुके युवाओं, विवाह होने के बाद परिवर्तित निवास स्थान, बूथ से दूसरी जगह निवास करने वाले तथा बूथ पर नए आए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने या म कटने का कार्य तथा दिवंगत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटवाने का कार्य वोटर चेतना महाभियान के माध्यम से करना है। जिला प्रभारी आनंद कुमार सिंह ने कहा कि महाअभियान में पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा जनप्रतिनिधि की सहभागिता सुनिश्चित होगी। वोटर चेतना महाअभियान से लोकसभा चुनाव में विजय आसान होगी। जिला प्रवासी नरेन्द्र सिंह राजपूत ने कहा कि पार्टी के अनुशासित व समर्पित कार्यकर्ताओं को सतत संपर्क व संवाद की भाजपा परंपरा के साथ एक बार फिर घर-घर दस्तक देना है। प्रत्येक घर की दहलीज तक कार्यकर्ता पहुंचे।
यह भी देखें : शिवपाल ने भतीजे अखिलेश को प्रधानमंत्री बनाने की भरी हुंकार
नव मतदाताओं से संपर्क करके उनके वोट बनवाए इससे एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनाई जा सके। तीनो विधानसभा की अलग अलग बैठको में पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत,भाजपा जिला महामंत्री कौशल राजपूत,जिला महामंत्री धीरेंद्र गौर,जिला उपाध्यक्ष अनंगपाल सिंह तोमर,दिबियापुर मंडल प्रभारी कुलदीप दुबे,वोटर चेतना अभियान के जिला संयोजक एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम गुप्ता,अमर चंद्र राठौर, योगेन्द्र कोरी,सतेंद्र भदौरिया,राजेश अग्निहोत्री,कमलेश अवस्थी, ग्रीश तिवारी,महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मंजू चौहान, सोनू सोनी,बिधूना ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श सेंगर,अनिल शुक्ला,जिला महामंत्री धीरेंद्र गौर,सहार ब्लाक प्रमुख आकाश सिंह ऋषि,मंडल अध्यक्ष बिधूना आशीष वर्मा, मंडल अध्यक्ष दिबियापुर जगमोहन सिंह चौहान,अजीतमल मंडल अध्यक्ष यशवीर सिकरवार,पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष माधव राजपूत,राहुल गुप्ता ,अनुराग दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।