Site icon Tejas khabar

बूथों पर डटे रहे भाजपाई, फार्म भरवाकर जमा कराया

बूथों पर डटे रहे भाजपाई, फार्म भरवाकर जमा कराया

बूथों पर डटे रहे भाजपाई, फार्म भरवाकर जमा कराया

औरैया। शनिवार को भाजपा की ओर से आयोजित वोटर चेतना महाअभियान में जिले के सभी बूथ पर पार्टी पदाधिकारी,कार्यकर्ताओ ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में सहभागिता निभाई। जिसमें बूथों पर पहुंचकर मतदाताओं के फार्म भरवाकर जमा कराए । इसके साथ ही मतदाता सूची में कमियों व मतदान केन्द्र परिवर्तन पर सुझाव दिया। वोटर चेतना महा अभियान में अलग-अलग बूथों पर भाजपा जिला प्रभारी आनंद कुमार सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता , इटावा लोकसभा सांसद प्रो डा रामशंकर कठेरिया,कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक,पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत,वोटर चेतना महाअभियान के जिला संयोजक एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम गुप्ता,

यह भी देखें : खाटू श्याम के भजनों पर रात भर जमकर झूमे श्याम भक्त

भाजपा जिलामंत्री एवं राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि ऋषि पांडेय, सहार ब्लाक प्रमुख आकाश सिंह ऋषि,किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अवधेश शुक्ला, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियो ने रहकर बूथ अध्यक्ष,कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के अभियानों व कार्यक्रमों को लेकर बैठक की। और सभी को बताया कि रविवार (26 नवंबर) को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा मन की बात का श्रवण सभी लोग बूथों पर सुनकर मतदाता सूची का अवलोकन करे और बूथ पर काउंटर लगाकर वोट बनने के लिए मतदाताओ के फार्म भरकर बीएलओ को जमा करे।

Exit mobile version