Site icon Tejas khabar

खाटू श्याम के भजनों पर रात भर जमकर झूमे श्याम भक्त

खाटू श्याम के भजनों पर रात भर जमकर झूमे श्याम भक्त

खाटू श्याम के भजनों पर रात भर जमकर झूमे श्याम भक्त

औरैया। फफूंद नगर में मोहल्ला गोविंदगंज में गुरुवार की रात्रि को खाटू श्याम जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जागरण का आयोजन में खाटू श्याम के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। नगर के मोहल्ला गोविंदगंज में गुरुवार की रात्रि को खाटू श्याम का जन्मोत्सव के मौके पर जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें रात्रि में प्रेम कुमार गुप्ता व हेमन्त गुप्ता, मानवेन्द्र पोरवाल,कन्हैया गुप्ता ने केक काटकर खाटू श्याम का जन्म उत्सव मनाया।

यह भी देखें : दिबियापुर, औरैया में धूमधाम से मनाया गया खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव

इस मौके पर भक्तों ने कार्यक्रम स्थल को रंगीन गुब्बारों के साथ मोर पंख, कृष्णा कटआउट, मटकी, बांसुरी आदि से सजाया हुआ था। जागरण स्थल की भव्य सजावट सबका मनमोह रही थी। यहां पूरे समय तक श्याम प्रेमियों में जन्मदिन खाटू वाले के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही।भजन गायिका ने श्याम कलियुग का सुपरस्टार, हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा, ऐसा जादू सांवरिया है तेरे प्यार में दीवाना, होकर नांचू तेरे दरबार में, एक बार तो हामी भर दे हम जान लुटा देंगे आदि भजन सुनाकर श्याम नाम की मस्ती लूटी।

यह भी देखें : क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में तीन करोड़ से अधिक के प्रस्ताव आए

बाबा खाटू श्याम के जन्मदिन पर विशेष भजन संदेशा खुशियों का लाया, जन्मदिन बाबा का आया, हैप्पी बर्थडे टू यू बाबा श्याम आदि भजनों से भक्तों को भाव विभोर कर दिया।इस मौके पर पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत , एडबोकेट सुरेश चंद्र मिश्रा, डीजीसी अभिषेक मिश्रा,अवधेश सिंह पिंकी, सतेंद्र भदौरिया,भाजपा नेता कमलेश अवस्थी के अलावा विकास पोरवाल, अभयराज पोरवाल, दीपक अग्रवाल, हनी अग्रवाल, कल्लू पोरवाल, विष्णु गुप्ता, सत्यम आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version