औरैया। भाजपा का गांव चलो अभियान के अंतर्गत जिले के तीनो विधानसभा के अंतर्गत 41 गांवों में भाजपा के जनप्रतिनिधि,पदाधिकारी,मंडल के पदाधिकारी पहुंचे। जिसके तहत दिबियापुर विधनसभा के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय जौरा में बीएलओ, शिक्षको एवं छात्रों से पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने संवाद किया तथा ग्राम प्रधान एवं अन्य वरिष्ठ लोगो से मुलाकात कर प्रदेश एवम केंद्र सरकार की जान कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी। वही कखावतू ग्राम में दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा, सोशल मीडिया विभाग के जिला संयोजक सौरभ राजपूत,भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी अमित तिवारी रवि ने ,उमरी में भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री साधना पोरवाल ने ,औरैया नगर के मुहाल बनारसीदास में नमामि गंगे के जिला संयोजक सोनू सोनी ने प्रवास किया।
यह भी देखें : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं हो सका मौत का कारण स्पष्ट, बिसरा सुरक्षित
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवम अभियान के जिला संयोजक विकास गौर ने बताया कि भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत यह अभियान 11 फरवरी तक चलेगा। विभिन्न पदाशिक्कति गांव में ही रात प्रवास कर रहे हैं। इस दौरान तमाम कार्यकर्ताओ, गांव स्तर के प्रधान,आशा बहू सबसे मुलाकात होगी। सुबह गांव में सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है। पार्टी के जो निर्देश हैं उनके निर्देशों पर काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव करीब है पार्टी के द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं।
यह भी देखें : चमकेगी प्राथमिक विद्यालय ककराही बाजार की तस्वीर
इसको लेकर सभी जनपद के एक-एक बूथ पर जाकर 24 घंटे प्रवास करेंगे और अपने सभी कार्यकर्ताओं से लगातार वार्ता कर रहे हैं। बूथ स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक बैठक जारी रहेगी। सरकार के द्वारा बहुत सारे कार्य कराए गए हैं जो जनता के बीच पहुंचे हैं। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास और सब पर विश्वास बनकर चल रही है।