नयी दिल्ली। दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कहा कि वह नई आबकारी नीति के खिलाफ कल यहां दिल्ली विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी। भाजपा की दिल्ली इकाई के महासचिव हर्ष मल्होत्रा ने आरोप लगाया कि नई आबकारी नीति के तहत जिस तरह से दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार किया, भाजपा तब तक उसके खिलाफ सवाल उठाती रहेगी जब तक कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को पार्टी से बर्खास्त नहीं कर देते।
यह भी देखें : सलमान खान ने सावन कुमार टाक के निधन पर किया शोक व्यक्त
हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा। मल्होत्रा ने कहा कि दिल्लीवासी जानना चाहते हैं कि आखिर क्या मजबूरी थी कि केजरीवाल ‘ब्लैक लिस्टेड ’कंपनियों को भी टेंडर देने से पीछे नहीं हटे। आबकारी नीति से जुड़े ऐसे तमाम सवालों का जब तक सिसोदिया या केजरीवाल जवाब नहीं देंगे, तब तक भाजपा की लड़ाई जारी रहेगी।