Site icon Tejas khabar

भाजपा समर्थक ने सपा समर्थकों पर लगाया मारपीट का आरोप

भाजपा समर्थक ने सपा समर्थकों पर लगाया मारपीट का आरोप

भाजपा समर्थक ने सपा समर्थकों पर लगाया मारपीट का आरोप

फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थक ने समाजवादी पार्टी (सपा) के समर्थकों पर घर में घुसकर मारपीट करने और पत्नी एवं बच्चे को घायल करने‌ की शिकायत‌ पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी ले लिया‌ है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि क्षेत्र के गांव नानेमऊ ‌निवासी नरेंद्र कुमार यादव ने पुलिस में गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि मंगलवार की रात में उनके घर में बच्चे का जन्मदिन मनाया जा रहा था |

यह भी देखें : एक मजबूत और स्वतंत्र लोकतंत्र की स्थापना के लिए अधिकाधिक मतदान होना आवश्यक _ नेहा प्रकाश

तभी कुछ सपा समर्थकों ने आकर हमला करते हुए उनकी पत्नी गुड्डी देवी और पुत्र ऋषभ को कुल्हाड़ी आदि से हमला करते हुए घायल कर दिया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दो आरोपियों को हिरासत में भी लिया गया है। नरेंद्र यादव का कहना है‌ कि‌ उनके द्वारा मतदान केंद्र पर भाजपा का बस्ता लगाया गया था इसलिए गांव के सपा समर्थक नाराज थे इसीलिए उन्होंने रंजिशन‌ हमला किया है।

Exit mobile version