Home » भाजपा, सपा, बसपा के उम्मीदवारों ने कराया नामांकन

भाजपा, सपा, बसपा के उम्मीदवारों ने कराया नामांकन

by
भाजपा, सपा, बसपा के उम्मीदवारों ने कराया नामांकन

भाजपा से राघव मिश्रा,सपा से विपिन गुप्ता व बसपा से अरविंद पोरवाल ने भरा पर्चा

औरैया। जिले की सर्वाधिक प्रतिष्ठा पूर्ण दिबियापुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के आखिरी है सोमवार को भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी व बसपा के उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत करते हुए नामांकन कराया।। भारतीय जनता पार्टी से राघव मिश्रा ने अपने प्रस्तावक राजेंद्र सिंह गौर व अनिल गुप्ता व भाजपा नेताओं की मौजूदगी में नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए।

यह भी देखें : निकाय चुनाव में स्मृति और राहुल की होगी अग्नि परीक्षा

समाजवादी पार्टी की ओर से व्यापारी नेता विपिन गुप्ता ने नामांकन कराया। बता दें कि इससे पहले ब्रह्मानंद गुप्ता ने भी सपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया था लेकिन पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की ओर से निर्वाचन अधिकारी के नाम जारी पत्र में ब्रह्मानंद गुप्ता की प्रत्याशिता को निरस्त कर विपिन गुप्ता को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है। इसके बाद सोमवार को विपिन गुप्ता नामांकन के लिए औरैया तहसील पहुंचे और नामांकन कराया। बहुजन समाज पार्टी से निवर्तमान चेयरमैन अरविंद कुमार पोरवाल ने पार्टी नेताओं की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया।

यह भी देखें : भाजपा ने औरैया से राजकुमार दुबे, दिबियापुर से राघव मिश्र पर लगाया दांव

कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर पार्टी नेता प्रदीप चौधरी बंटी की पत्नी नीलम चौधरी ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत करते हुए नामांकन कराया। रिटायर्ड बैंक कर्मी राजेंद्र पोरवाल पप्पू, बसपा नेता राम कुमार अवस्थी की पत्नी संध्या अवस्थी तथा ऋचा मिश्रा ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कराया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News