Site icon Tejas khabar

सभी बूथों पर वोटर चेतना अभियान के अंतर्गत भाजपाई डटे रहे

सभी बूथों पर वोटर चेतना अभियान के अंतर्गत भाजपाई डटे रहे

सभी बूथों पर वोटर चेतना अभियान के अंतर्गत भाजपाई डटे रहे

27 नवंबर से सभी मोर्चा भी घर घर जाकर नए मतदाताओं को जागरूक करेगी

औरैया। वोटर चेतना अभियान के अंतर्गत भाजपा के जनप्रतिनिधियों,,पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओ ने अपने अपने मतदान केंद्र पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की “मन की बात” सुनने के पश्चात् बीएलओ के पास नए मतदाता फॉर्म जमा करवाये। रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने औरैया नगर के बूथ संख्या-308 ओमनगर में व भाजपा जिला प्रवासी नरेंद्र सिंह राजपूत इटावा सांसद प्रो डा रामशंकर कठेरिया,पूर्व कृषि राज्यमंत्री व पूर्व विधायक लाखन सिंह राजपूत ने दिबियापुर नगर के वीजीएम महाविघालय के एक बूथ पर

यह भी देखें : पुलिस मुठभेड़ में दो गौ तस्कर गिरफ्तार

दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने प्राथमिक विद्यालय दिबियापुर सहित जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे , वोटर चेतना अभियान के जिला संयोजक प्रेम कुमार गुप्ता,किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अवधेश शुक्ला,शिक्षक प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजेश अग्निहोत्री,कमलेश अवस्थी व सभी पदाधिकारियों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को कार्यकर्ताओ के साथ सुनकर विभिन्न बूथों पर जाकर बीएलओ से वार्ता कर मतदाता बनने की प्रगति को जाना और ग्रामीणों ,युवाओं,छात्राओं से संपर्क कर नए मतदाता बनने के फार्म भरवाकर बीएलओ से जमा करवाए। भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने बताया कि अब मतदाता बनने के लिए सभी बूथ पर विशेष तिथि 2 व 3 दिसंबर को बीएलओ बैठेंगे उस विशेष अभियान से पहले घर घर जाकर युवा मोर्चा ,महिला मोर्चा ,अनुसूचित मोर्चा, पिछड़ा वर्ग,अल्पसंख्यक मोर्चा,अनुसूचित जन जाति मोर्चा, सहकारिकता प्रकोष्ठ,किसान मोर्चा नए मतदाताओं से संपर्क अभियान चलाएगी।

Exit mobile version