Home » भाजपा ने किया स्नातक मतदाता सम्मेलन

भाजपा ने किया स्नातक मतदाता सम्मेलन

by

स्नातक चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज

फफूंद: विधान परिषद आगरा खण्ड स्नातक चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं भाजपा स्नातक एमएलसी व शिक्षक एमएलसी को जिताने के लिए पूरा जोर लगाया जा रहा है । भाजपा ने कस्बे के एक गेस्ट हाउस में स्नातक मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में स्नातक मतदाताओं ने भाग लिया । शुक्रवार को कस्बा स्थित मातारानी गेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगरा खण्ड स्नातक चुनाव के लिए मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने स्नातक प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह प्रताप व शिक्षक प्रत्याशी डॉ दिनेश वशिष्ठ के लिए एक दिसंबर को होने वाले चुनाव में मतदान करने के लिए आग्रह किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याण कारी योजनाएं चलाई जा रही हैं और सरकार द्वारा तमाम सराहनीय कार्य किए गए हैं उसे लेकर स्नातक मतदाताओं के बीच में जाना है । कार्यकर्ताओं को जी जान लगाकर जुट जाना है।

उन्होंने स्नातक मतदाताओं को उच्च सदन की महत्ता भी बताई । इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ललिता दिवाकर, जिला महामंत्री धीरेंद्र सिंह गौर, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष गुड़िया कठेरिया, भाजपा जिला महामंत्री कौशल किशोर राजपूत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष, चंद्रकांति मिश्रा, भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कंचन श्रीवास्तव, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गीता कुशवाहा,भाजपा मंडल महामंत्री अनुज दुबे, मंडल उपाध्यक्ष अर्पित दीक्षित, मंडल मीडिया प्रभारी गोपाल कृष्ण मिश्रा, जिला कार्य समिति सदस्य अंकित रंजन त्रिपाठी, मंडल संयोजक प्रदीप पांडेय, विधायक प्रतिनिधि विश्वनाथ सिंह राजपूत, भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा सलीम खान, सभासद शिव कुमार राजपूत ,सुरेश चंद्र अवस्थी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व मतदाता उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मण्डल फफूंद के अध्यक्ष गोविंद मिश्रा व संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता ने किया

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News