औरैया। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले पूजित अक्षत व निमंत्रण कार्ड वितरण के चौथे दिन गुरुवार को इटावा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद प्रो डा राम शंकर कठेरिया ने दिबियापुर नगर के मुहाल इंदिरा नगर स्थित सेंट्रल बैंक वाली गली में घर घर पूजित अक्षत व निमंत्रण कार्ड ,राम मन्दिर का भव्य चित्र देकर उत्सव मनाने का आह्वान किया।
वही भाजपा महिला नेत्री ऊषा गुप्ता व युवा भाजपा नेता अंकित दुबे के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओ से मिले और उनकी समस्यायों को सुनकर अधिकारियो को निस्तारित करने के निर्देश दिए इसके बाद वह अछल्दा विकास खंड के ग्रामों में संकल्प भारत विकसित यात्रा और कम्बल वितरण कार्यक्रम में भाग लेने चले गए।
यह भी देखें : सेवानितृत्त सूबेदार का किया स्वागत
इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री कौशल राजपूत,भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्रकांती मिश्रा,नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर राघव मिश्रा,भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कमलेश अवस्थी, भाजपा सोशल मीडिया जिला संयोजक सौरभ राजपूत,भाजयुमो मीडिया प्रभारी अमित तिवारी रवि,पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र कठेरिया,सभासद मनीष कठेरिया,गोपाल पांडेय,अंकित दुवे,राजा ठाकुर ,गोविंद दुबे आदि उपस्थित रहे।