Tejas khabar

भाजपा सरकार अनुसूचित जाति के विकास को देती है प्राथमिकता _ लाखन सिंह राजपूत

भाजपा सरकार अनुसूचित जाति के विकास को देती है प्राथमिकता _ लाखन सिंह राजपूत

दिबियापुर विधानसभा में सेवा पखवाड़ा में अनुसूचित बस्ती संपर्क अभियान के तहत लगाई चौपाल

दिबियापुर। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत दिबियापुर विधानसभा के ग्राम दखलीपुर, लखनपुर , बिनपुरापुर,गौरी गंगा प्रसाद में अनुसूचित बस्ती संपर्क अभियान के तहत चौपाल आयोजित की गई। अनुसूचित बस्ती में जनसंपर्क कर अनुसूचित जाति के लिए सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा की गई। घर घर सम्पर्क करते हुए अनुसूचित वर्ग के विकास और कल्याण हेतु मोदी – योगी सरकार को बधाई दी गई। मुख्य अतिथि पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि अनुसूचित वर्ग के कल्याण व विकास के लिए भाजपा सरकार ने जो किया वह अभी तक किसी सरकार ने नहीं किया। भाजपा सरकार न सिर्फ बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का सम्मान करती है, बल्कि उनकी विरासत को भी आगे ले जा रही है। पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य कर रही है।

यह भी देखें : भाजपा कार्यालय में आईटी एवं सोशल मीडिया की जिला कार्यशाला हुई संपन्न

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय सपने को भी साकार कर रही है। आज अनुसूचित वर्ग के लोग भी मानते हैं कि सरकार उनके हितों के प्रति गंभीर है और योजनाओं के जरिये सभी का उत्थान कर रही है। पूर्व राज्यमंत्री ने जनता से एकजुट होकर 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का साथ देने और केंद्र में पुनः नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने हेतु आह्वान किया। उन्होंने कहा कि फिर से मोदी सरकार बनी तो न सिर्फ विकास कार्यों को गति मिलती रहेगी, बल्कि दुनिया में भारत की स्थिति मजबूत बनी रहेगी। वही चौपाल में वक्ता के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम गुप्ता,पूर्व जिला मंत्री अवधेश सिंह पिंकी,कमलेश अवस्थी,अमर सिंह राजपूत, सदानंद राजपूत,रामू पांडेय, भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष परवेश राना,विकास राजपूत आदि लोगो ने उप्र सरकार के द्वारा जिले में कराए जा रहे विकास कार्यों का बखान किया। इससे पूर्व पूर्व कृषि राज्यमंत्री ने चौपाल में उपस्थित बुजुर्ग ,कार्यकर्ताओ का मालर्पण कर सम्मानित किया। वही चौपाल में आए हुए लोगो की समस्याएं भी सुनी और उनका निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को फोन कर निराकरण करने के निर्देश दिए। चौपाल के बाद दलित बस्तियों में भ्रमण कर स्थिति जानी ।

दिबियापुर चेयरमैन ने अनुसूचित जाति संपर्क अभियान के तहत लोगो से किया संवाद

दिबियापुर (औरैया) । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर आयोजित “सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम के अंतर्गत ‘अनुसूचित जाति संपर्क अभियान के निमित्त’ दिबियापुर मण्डल, 11-आजाद नगर वार्ड के बूथ क्रमांक-18 व 9-अंबेडकर नगर वार्ड के बूथ-15 की बस्ती में दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा ने जाकर बाबा भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर “स्वच्छता ही सेवा अभियान” के तहत अंबेडकर पार्क आजाद नगर में साफ-सफाई कर बस्ती के लोगों से पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ के साथ बस्ती में घर-घर जाकर संपर्क किया

जिसमें हर घर में केंद्र व राज्य सरकार के लाभार्थियों से आवास, शौचालय, गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड एवं मुफ्त राशन मिलने पर मोदी व योगी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्राप्त की और सभी लोगों से सरकार योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। लोगों ने सरकार की खूब तारीफ की ।केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए। बस्ती के प्रमुख लोगों के घर जलपान भी किया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिला महामंत्री भाजपा शिव सिंह भारती उपस्थित रहे।

Exit mobile version