औरैया। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय तुर्कीपुर में आईटी एवं सोशल मीडिया की जिला कार्यशाला संपन्न हुई जिसमें सोशल मीडिया के क्षेत्रीय सह संयोजक हर्ष द्विवेदी, जिला प्रभारी औरैया, प्रमोद अग्रहरी बॉर्डर, जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता,दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा सहित वरिष्ठ पदाधिकारियो ने उपस्थित आईटी एवं सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं को अपना मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर सोशल मीडिया के जिला संयोजक सौरभ राजपूत ने आए हुए अतिथियों का टीम के साथ मालार्पण कर स्वागत किया ।