Tejas khabar

भाजपा जिला प्रभारी,जिलाध्यक्ष ने जिला कार्यालय पर किया झंडारोहण

भाजपा जिला प्रभारी,जिलाध्यक्ष ने जिला कार्यालय पर किया झंडारोहण

औरैया। शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय तुर्कीपुर पर भाजपा जिला प्रभारी आनंद सिंह,जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, जिला पंचायत अध्य्क्ष कमल दोहरे के द्वारा झंडारोहण किया गया और तीनो विधानसभाओं में तिरंगा यात्रा निकाली गई।
इस अवसर पर भाजपा जिला प्रभारी आनंद सिंह,जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, जिला पंचायत अध्य्क्ष कमल दोहरे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको पता है कि देश के वीर बलिदानियों के बलिदान एवं तपस्या के बाद हमें 15 अगस्त 1947 को ही आजादी मिल गई थी।
उसके बाद 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ हमारे देश के संविधान में हर वर्ग के लोगों को उनके अधिकारों के साथ-साथ उनके मौलिक कर्तव्यों का भी बोध कराया गया, आज का दिन हर एक देशवासी के लिए गौख का दिन है।

यह भी देखें : मैत्री मैच का हुआ आयोजन

आज हम सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हैं। पार्टी के सिद्धांतों के अनुसार हमें देश को प्रथम, पार्टी को द्वितीय एवं स्वयं को तृतीय वरीयता देनी चाहिए तथा देश की अखंडता एवं सौहार्द को बनाए रखने के लिए हर स्तर पर प्रयासरत रहना चाहिए। हम सब मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2047 तक लिए गए विकसित भारत के संकल्प को साकार करने मे अपना योगदान देंगे। देश का माहौल खराब कर रही देश विरोधी ताकतों से सावधान रहेंगे व देशवासियों को देश की एकता अखंडता बनाए रखने के लिए जागरूक करेंगे, पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता आज इस अवसर पर शपथ लें कि उनके द्वारा देश व समाज हित में हो रहे कार्यों में अपना योगदान अवश्य हो।

इसके पश्चात भाजपा जिला प्रभारी आनंद सिंह,जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता,अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय, अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद राना,यशवीर सिकरवार,राहुल गुप्ता,अछल्दा मंडल अध्यक्ष राज्यवर्धन सिंह ,सोनू सोनी आदि ने जिला मुख्यालय ककोर स्थित तिरंगा मैदान में हुए झंडारोहण , परेड में प्रभारी मंत्री व उप्र सरकार के मत्स्य मंत्री डा संजय निषाद ,जिलाधिकारी नेहा प्रकाश,पुलिस अधीक्षक चारु निगम सहित अन्य जिले के समस्त अधिकारियो के साथ भाग लिया।

यह भी देखें : श्रीराम लला की आरती और दर्शन का समय जारी

वही दिबियापुर स्थित ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में स्कूल की प्रबंध समिति ओ पी गुप्ता,प्रबंधक नवनीत गुप्ता सहित स्कूली स्टाफ के साथ ध्वजारोहण कर स्कूली बच्चों को सम्मानित किया। औरैया के संवेदना ग्रुप के पदाधिकारियों द्वारा अग्रसेन पार्क ( तिरंगा पार्क ), काली माता मंदिर के बगल में आवास विकास पर 121 फ़ीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण व सामूहिक राष्ट्रगान में भाग लेकर भूतपूर्व सैनिकों, अखण्ड हिन्द फ़ौज एवं एनसीसी कैडेट्स की उपस्थिति में राष्ट्र ध्वज को गार्ड ऑफ ऑनर दिया और समाजसेवियों को सम्मानित किया। वही जालौन चौराहा स्थित जानकी वाटिका में भाजपा द्वारा आयोजित विशाल तिरंगा बाइक यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह भी देखें : औरैया में बाल बाल बची वंदे भारत एक्सप्रेस

तिरंगा यात्रा जालौन चौराहे से शुरू होकर शहीद पार्क में संपन्न हुई। यात्रा के जिला सयोजक विवेक पाठक,नगर संयोजक मनीष कठेरिया ,मंडल अध्यक्ष औरैया राम जी बाजपेई टीम के साथ उपस्थित रहे। अंत में नगर उपाध्यक्ष आदर्श पांडेय के गेस्ट हाउस में भाजपा एमएलसी व भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी,भाजयुमो प्रदेश मंत्री सौरभ भूषण शर्मा सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी , कार्यकर्ताओं के साथ भोजन किया।

Exit mobile version