औरैया। अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत जनता महाविद्यालय अजीतमल के ग्राउंड में अधिवक्ता 11 और राजस्व 11 के बीच प्रतिवर्ष मैच खेला जाता है। उसी क्रम में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजस्व 11 और अधिवक्ता 11 के बीच मैत्री मैच जनता महाविद्यालय अजीतमल के ग्राउंड परिसर में खेला गया, जिसकी अध्यक्षता उप जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने की।
यह भी देखें : औरैया में कोहरे के बीच मिनी ट्रक तालाब में गिरा, दो मरे
कमेंटेटर अधिवक्ता गौरव त्रिपाठी, स्कोरर सुशील सेगर लेखपाल, इस मैच के ग्राउंड अंपायर डॉक्टर रामपाल प्रजापति और शिव कुमार रहे, और थर्ड अंपायर शशांक गुप्ता लेखपाल और अंकित दुबे अजीतमल निर्णायक अंपायर रहेंगे। राजस्व 11 के कप्तान तहसीलदार जितेश वर्मा तथा अधिवक्ता 11 के कप्तान संदीप शुक्ला है। पहचान एनजीओ लखनऊ अध्यक्ष रत्नेश की तरफ से प्रत्येक छक्के पर 50 रुपए दिए जाने की घोषणा की गई है।
यह भी देखें : राजभवन में आनंदीबेन ने किया ध्वजारोहण
15 ओवर के मैच में अधिवक्ता इलेवन को 125 रन का स्कोर दिया, अधिवक्ता टीम 15 ओवर में 84 रन बना सकी और 40 रन से मैच हार गई। राजस्व 11 की ओर से मैन ऑफ द मैच राजकमल दुबे रहे। उप जिलाधिकारी राकेश कुमार ने विजेता और उपविजेता टीम के कप्तानों को शील्ड दी और सभी दोनो टीम के खिलाड़ियों को मेडल पहन कर सम्मानित किया।