Tejas khabar

बाइक सवार दंपती को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत

बाइक सवार दंपती को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत

बाइक सवार दंपती को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत

इटावा। यूपी के इटावा जिले में जसवंतनगर हाईवे पर देर शाम एक ट्रक ने बाइक सवार दंपति को बुरी तरह रौंद दिया जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बाइक पर इनके साथ सवार रिश्ते की चाची गम्भीर रूप से घायल हो गई जबकि घायल का दो वर्षीय बच्चा बाल-बाल बच गया। विवरण के मुताबिक क्षेत्र के बीबामऊ गांव निवासी सुनील कुमार शाक्य उम्र 22 वर्ष पुत्र सुखलाल शाक्य टीवीएस बाइक पर अपनी पत्नी पूजा शाक्य 20 वर्ष चाची शिवकुमारी 30 वर्ष और उसके ढाई वर्षीय बच्चे को बैठाकर इटावा दवा लेने के लिए घर से साढ़े छः बजे निकले थे। हाईवे पर उनकी बाइक नगला नवल के पास शाम 6 बजकर 45 मिनट के करीब पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार एक ट्रक ने चारों को पीछे से रौंद डाला।

यह भी देखें : वरिष्ठ व्यापारी अंजना दोहरे बनी महिला व्यापार मंडल की जिला उपाध्यक्ष

जिससे पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने दौड़कर उन्हें रेस्क्यू करने की कोशिश की तो शिवकुमारी तड़प रहीं थीं उन्हें इलाज के लिए भेजने की व्यवस्था की। दुर्घटना के बाद हाइवे पर जाम लगा दिया गया। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर अब्दुल सलाम सिद्दीकी और पुलिस फोर्स ने पहले घायल महिला को सैफई रवाना किया। काफी देर में जाम खुलवाया जा सका। बताया गया है कि दुर्घटना करने वाले ट्रक को पुलिस ने मय चालक के हिरासत में ले लिया है।

यह भी देखें : व्यापार मंडल की इकाई का गठन

यह भी देखें : आम रास्ते पर जलभराव से निकलना हुआ मुश्किल

Exit mobile version