- कन्नौज के मिश्रुरपुर निवासी दंपति के साथ हुई वारदात
- पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल
औरैया। जिले के एरवाकटरा क्षेत्र में पल्सर सवार तीन बदमाशों ने बाइक सवार दंपति को रोककर तमंचा की नोंक पर जेवरात, दो मोबाइल व नगदी लूट ली।घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।
यह भी देखें : झारखंड से बरेली ले जाई जाती थी अफीम, एक करोड़ की अफीम के साथ चार गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार कन्नौज जिले के गांव मिश्रुरपुर निवासी अमित यादव अपनी पत्नी बीनू देवी एवं दो बच्चियों काव्या व आव्या को साथ लेकर मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल करहल के लिए जा रहा था। वह थाना एरवाकटरा क्षेत्र के कटैया बम्वा पर पहुंचा ही था कि पाण्डु नदी से पीछा कर रहे पल्सर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और तमंचा लगाकर सोने की जंजीर, सोने का मंगलसूत्र, सोने की चार अंगूठी, दो एंड्रॉयड मोबाइल व 2 हजार रुपए नगद लूटने के बाद वापस फरार हो गए।
यह भी देखें : इटावा में 16 और पॉजिटिव मरीज सामने आए
घटना की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह, कोतवाल बिधूना विनोद कुमार शुक्ला, थानाध्यक्ष एरवाकटरा अखिलेश जायसवाल मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और पीड़ित के बताये अनुसार बदमाशों को गिरफ्तार करने हेतु टीमें बनाकर प्रयास शुरू कर दिए हैं।